नगर निगम का इन्फोर्समेंट दस्ता अब नजर आएगा काली ड्रेस में
पंचकूला पंचकूला नगर निगम का एनफोर्समेंट दस्ता आज से काली ड्रेस में नजर आएगा। यह ड्रेस कोड रखने का कारण बताते हुए पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने कहा कि कई बार मार्केट में जब इंफोर्समेंट टीम अतिक्रमण हटाने जाती थी तब लोगों को कंफ्यूजन होता था कि यह आम इंसान है या अतिक्रमण हटाने वाली नगर निगम की टीम। इसी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया, एनफोर्समेंट की जो टीम है वह काली टीशर्ट में नजर आएगी और उस पर पंचकूला नगर निगम लिखा होगा। इसी के साथ करवाचौथ, धनतेरस, दीपावली के मौके पर बाजार में जो लोग अपनी दुकान के आगे टेंट वगैरा लगाकर अपना समान बेचना चाहते हैं उनके लिए नगर निगम के द्वारा रेट तय कर दिए गए हैं। लोगों को चाहिए कि वह नगर निगम में जाकर अपनी पर्ची कटवा ले, वरना इंफोर्समेंट टीम आकर उनका चालान करेगी जो कि पर्ची नहीं कटवाएगा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!