मूलांक 7 : वालों के लिए कैसा रहेगा आने वाला नया साल
कैसा रहेगा मूलांक 7 (7,16,25) के जन्म लाने वाले जातकों के लिए साल 2025
मूलांक 7
यदि आप किसी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 7 होगा। अंक 7 को केतु का अंक माना गया है। यही कारण है कि आप स्वतंत्र और अलग विचारधारा रखने वाले स्वभाव के व्यक्ति हो सकते हैं। हालांकि आपको हंसी मजाक करना सामान्य तौर पर पसंद होगा लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि कभी-कभी आप किसी मजाक को लेकर बुरा भी मान जाएँ। ऐसी स्थिति में आपको चाहिए की हंसी मजाक उसी के साथ करें जिसके मजाक आप बर्दाश्त कर सकते हों अथवा जो व्यक्ति तमीज में रहकर हंसी मजाक करता हो, उसके साथ मत हंसी मजाक करें। अन्य लोगों से इस तरह के व्यवहार वाला रिश्ता न रखें। सामान्य तौर पर आपका प्रयास यही रहेगा कि आप सभी लोगों को खुश रख सके लेकिन आपके इस मनोभाव का, आपके इस इमोशंस का लोग गलत फायदा भी उठा सकते हैं। तो वहीं कुछ लोग आपको धोखा भी दे सकते हैं।
सामान्य तौर पर आप अपने जन्म स्थान से दूर जाकर ज्यादा अच्छी उपलब्धियां प्राप्त कर सकेंगे। अर्थात जन्म स्थान से दूर जाना आपके लिए फायदेमंद रह सकता है। नई नई जगह पर जाना और नई-नई चीजों को सीखना आपकी आदत हो सकती है। आपके भीतर कई तरह के रहस्य को छिपाने की अद्भुत क्षमता भी देखने को मिल सकती है। आप कई बार रहस्यमयी व्यक्ति के रूप में भी जाने जा सकते हैं। सामान्य तौर पर आपके मन मस्तिष्क को जान लेना या पहचान पाना सहज नहीं होगा। अर्थात आपको समझना आसान नहीं होगा। आप स्वभाव से धार्मिक व्यक्ति भी हो सकते हैं।
अंको का विशेष प्रभाव रहेगा। यानी कि इस वर्ष अंक 9 आपके फेवर में नहीं है जबकि अंक एक आपके लिए औसत परिणाम दे सकता है। वहीं 5 और 6 से अनुकूल परिणामों की उम्मीद आप कर सकते हैं। जबकि इस वर्ष सर्वाधिक प्रभाव डालने वाला अंक 7 पूरी तरह से आपके फेवर में नजर आ रहा है। इस कारण से इस वर्ष आप औसत से काफी हद तक बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। भले ही सब कुछ बहुत अच्छा न रहे लेकिन एवरेज से बेहतर परिणाम प्राप्त करने के कारण आप इस वर्ष के लिए सफल व्यक्ति माने जाएंगे
साल आपको बहुत कुछ सिखाने का काम कर सकता है। हालांकि कई बार सीख तब मिलती है जब कुछ चीजें बिगड़ जाती हैं या कुछ चीजें बिछड़ जाती है लेकिन इस साल बिगड़ते बिगड़ते चीज सुधर जाएगी और बिछड़ते बिछड़ते लोग यह चीजें वापस मिल जाएगी। इसीलिए हम इस वर्ष को उपलब्धिदायक किंतु सीख देने वाला कह रहे हैं। इस वर्ष आपको अच्छे बुरे का ज्ञान हो सकेगा। इस वर्ष आपको अपने मित्र और मित्र का दिखावा करने वाले व्यक्ति का भी ज्ञान हो सकेगा। आप जान सकेंगे कि इस वर्ष के लिए आपका मुख्य उद्देश्य क्या है, जिंदगी इस साल आपसे क्या चाहती है? धर्म और आध्यात्म की दृष्टि से भी इस साल को अच्छा कहा जाएगा। आप धार्मिक यात्राओं पर जा सकते हैं।
जमीन जायदाद से संबंधित मामलों के लिए भी इस साल को आपके लिए अनुकूल कहा जाएगा। भाई बंधु और पड़ोसियों के साथ आपके संबंध और प्रगाढ़ होंगे। हालांकि कभी कभार किसी बात को लेकर कुछ अरगुमेंट इत्यादि संभव है लेकिन कोई बड़ा वैमनस्य या नाराजगी नहीं होनी चाहिए। अंक 9 की अधिकता और अंक पांच का सपोर्ट न मिलाना इस बात का संकेत है कि इस वर्ष आपको धैर्य के साथ काम करने की आवश्यकता रहेगी। प्रत्येक काम में संतुलन बिठाकर चलना समझदारी का काम होगा। क्योंकि इस वर्ष सारी चीजें अनुकूल है सिर्फ संतुलन की कमी देखने को मिल सकती है। यदि आप संतुलन वाले पहलू पर काम करेंगे तो इस वर्ष और भी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। प्रेम संबंध, दांपत्य जीवन या अन्य रिश्तों से संबंधित मामले में अहंकार को बीच में नहीं लेंगे तो सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम मिलते रहेंगे। आर्थिक मामले के लिए भी साल को अनुकूल कहा जाएगा। कहने का तात्पर्य यह कि ज्यादातर मामलों में इस वर्ष आपको अच्छे परिणाम मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं। बस जरूरत रहेगी तो संतुलन और अनुभव के सहारे काम करने की।
उपाय: प्रत्येक मंगलवार हनुमान जी को देसी घी मिला हुआ सिंदूर चढ़ाएं। संभव हो तो प्रतिदिन नहीं कम से कम मंगलवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करें। नियमित रूप से गणेश जी की पूजा अर्चना करते रहें।
कनिका अग्रवाल मशहूर वास्तविक एवं ज्योतिषाचार्य
9599315275
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!