मुकेश अंबानी के नाम पर हुआ साइबर फ्रॉड : पर कैसे पढ़ जाइए पूरी खबर
यूपी के पूर्वांचल में 500 करोड़ का अस्पताल खोलना है.
नरेंद्र मोदी से बात हो गई. अब योगी से बात करके जमीन की व्यवस्था करनी है.
बनारस के रहने वाले सर्वेश चौबे से ‘मुकेश अंबानी’ ने ये बात कही.
सर्वेश ख़ुश थे कि मुकेश अंबानी बनारस में 500 करोड़ का अस्पताल खोलेंगे और उस अस्पताल में वो पार्टनर होंगे.
दरअसल सर्वेश के पास एक लड़की मोहिता ने कॉल किया और कहा- मैं मुकेश अंबानी के ऑफिस में काम करती हूं.
अंबानी जी बनारस में कुछ बड़ा प्लान कर रहे हैं. उन्हें कुछ अच्छे लोग चाहिए.
फिर उसने सर्वेश को एक नंबर दिया. उस नंबर पर 4 बार कॉल करने के बाद वो उठा.
सामने से कहा है- मुकेश अंबानी बोल रहा हूं. मोहिता ने आपके बारे में बताया है.
मैं 500 करोड़ का अस्पताल बनाने की सोच रहा हूं. नरेंद्र मोदी से बात हो गई है. योगी से बात करके जमीन की व्यवस्था करनी है.
आप साथ आ जाओ मेरे, वहां का सब काम देख लेना.
इसपर सर्वेश तैयार हो गए.
‘मुकेश अंबानी’ ने उनसे कहा- अपने अकाउंट में 7 लाख रुपए सिक्योरिटी के रखो.
इसके बाद सर्वेश के फोन पर धनाधन OTP आए. सर्वेश ने OTP बताया और अकाउंट से ‘एलन’ और एक दूसरे व्यक्ति के खाते में 4.50 लाख रुपए ट्रांसफर हो गए.
फिर सर्वेश ने ‘मुकेश अंबानी’ को कॉल किया. पहले तो मुकेश भाई ने कॉल नहीं उठाया.
फिर कॉल उठाकर बोले- मैं देश का बहुत बिजी आदमी हूं, बार-बार कॉल न करो. मोहिता सब समझा देगी.
फिर मोहिता से सर्वेश ने बात की. मोहिता ने कहा- पता नहीं कैसे, आपके आकउंट से पैसे आतंकवादी संगठन के आकउंट में ट्रांसफर हो गए.
ये डील कैंसिल होती है, आप भी इसके बारे में किसी को न बताएं और कॉल कट गया.
सर्वेश को समझ आ गया कि उनके साथ फ्रॉड हो गया है. सर्वेश ने FIR लिखवाई है. पुलिस जांच कर रही है…
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!