मूंछों की लड़ाई आज , किसकी मूंछ होगी ऊंची और किसकी मूंछ जायेगी कट ,पता चलेगा 12:00 बजे तक
चंडीगढ़ नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए मूंछों की लड़ाई आज होनी है । जिसके लिए नगर निगम की तरफ से आधिकारिक तौर पर चुनाव के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं ।
सुबह 10:00 सभी पार्षद व सांसद नगर निगम के असेंबली हाल में पहुंच जाएंगे । सबसे पहले राष्ट्रगान होगा उसके बाद में मेयर वैलेट पेपर की प्रक्रिया के साथ ही चुनाव एवं मतदान की प्रक्रिया की घोषणा करेंगे ।
उसके बाद सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए मतदान होगा ।
मेयर पद के लिए हुए चुनाव में जहां गठबंधन के पास 20 वॉट थे और बीजेपी के पास 16 वॉट थे मगर प्रेजेंटिंग ऑफिसर द्वारा 8 वोट इनवेलिड करार दिए जाने के बाद मामला हाई कोर्ट होते हुए सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था , जहां सुप्रीम कोर्ट ने आठ इनवेलिड वोटो को वैलिड माना । मगर इसके पहले बहुमत में खेला हो चुका था तीन आम आदमी पार्टी के पार्षद भाजपा में शामिल हो चुके थे । मतलब मेयर तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आम आदमी पार्टी का बन गया , मगर बहुमत से दूर हो गए ।
यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता अब इस बात का ढोल पीट रहे हैं कि सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मे चुनाव में तो भाजपा के ही पक्ष में होने वाला है । यानी की मूंछों की लड़ाई में इस समय भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है ।
मगर मीडिया जगत में एक खबर से हलचल मची हुई है । एक अखबार द्वारा यह कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के तीन पार्षदों के फोन बंद आ रहे हैं जिसकी वजह से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की नींद उड़ गई है ।
अब इस बात में कितनी सच्चाई है और कितना दाम है यह तो कल सुबह तब पता चलेगा जब मतदान होगा मगर जवाब इस खबर को यहां तक देख चुके हैं तो नीचे आज की सिनेरियो में यह गाना देख लीजिए और अपनी टेंशन दूर कीजिए । भाजपा और कांग्रेस दोनों के ऊपर यह गाना पूरी तरीके से किस तरह से फिट बैठ रहा है ।
अगर आपको यह खबर अच्छी लगी हो तो दुसरो को भी शेयर कर दे ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!