मोदी सरकार के आखिरी बजट में आपके लिए क्या आने वाला है
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त राज्य मंत्रियों के साथ राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. महामहिम राष्ट्रपति ने केंद्रीय वित्त मंत्री को दही-चीनी खिलाकर अंतरिम बजट 2024 पेश करने के लिए शुभकामनाएं दीं. उनके साथ वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और बजट टीम के सदस्य भी मौजूद रहे. यहां दोनों वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत कराड और पंकज चौधरी भी उपस्थित रहे.
अंतरिम बजट 2024 संसद में पेश होने से पहले शेयर बाजार में जोश देखा जा रहा है और सेंसेक्स-निफ्टी उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. सुबह 10.22 बजे सेंसेक्स 215.79 0.30 फीसदी चढ़कर 71,967 पर है. एनएसई निफ्टी 57.25 अंक चढ़कर 0.26 फीसदी ऊपर 21,782 पर बना हुआ है.
नेशनल काउंसिल ऑन डायरेक्ट टैक्सेज के प्रेसिडेंट राहुल गर्ग जो कि एसोचैम और पार्टनर, प्राइस वॉटरहाउस एंड कंपनी एलएलपी हैं, उनका कहना है कि “उद्योग जगत की अपेक्षा है कि अर्थव्यवस्था को चलाने में हमारी वित्तीय सूझबूझ, उसका प्रदर्शन कैसा रहा है – यह बहुत स्पष्ट रूप से सामने आना चाहिए. मुझे लगता है कि यह एक अंतरिम बजट है, हर किसी की नजर इस बात पर है कि क्या हम अपने राजकोषीय घाटे को नियंत्रित करने में सफल होंगे.”
वित्त मंत्री राष्ट्रपति भवन से निकलकर संसद की ओर रवाना हो गई हैं जहां वो केंद्रीय कैबिनेट की बजट पर मंजूरी लेंगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर वो संसद भवन की ओर जा रही हैं. कैबिनेट से अंतरिम बजट को औपचारिक मंजूरी मिलने के बाद इसे देश की संसद के सामने रखा जाएगा. सुबह 11 बजे संसद के पटल पर बजट को पेश करेंगी.
वित्त मंत्री ने वित्त मंत्रालय के बाहर अंतरिम बजट 2024 की पहली झलक दिखाई. इस समय पर उनके साथ वित्त मंत्रालय के अधिकारी और वित्त राज्य मंत्री भी मौजूद रहे.
अंतरिम बजट 2024 के लिए तैयारियां पूरी होकर अपने निर्णायक चरण में चल रही हैं और बजट पेश होने से करीब डेढ़ घंटे पहले बजट की कॉपीज नए संसद भवन में आ चुकी हैं. अधिकारियों के साथ-साथ सुरक्षा ऑफिशियल भी इन बजट की प्रतियों के साथ यहां आए हैं. बजट की प्रतियों को सुरक्षा जांच के बाद ही संसद में एंट्री दी जाती है.
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!