प्रधानमंत्री की फोटो वीडियो बनाना दो पत्रकारों को पड़ गया महंगा, हुआ पर्चा दर्ज
बिना इजाजत घुसे मुंबई एयरपोर्ट पर और ली प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर
खबरी प्रशाद दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को मुंबई गए हुए थे और वहां पर जब एयरपोर्ट पर थे तब दो पत्रकारोंz जिनमें एक रिपोर्टर था और एक वीडियो जर्नलिस्ट था, ने मोदी की फोटो और वीडियो बना ली। इसके बाद इन दोनों पत्रकारों पर मामला दर्ज किया गया है।
दरअसल या पूरा मामला 1 अप्रैल का है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट पर थे तब यह दोनों पत्रकार प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर खींचने के लिए एयरपोर्ट के पास की ही एक बिल्डिंग में बिना इजाजत के चले गए और 11वीं मंजिल से प्रधानमंत्री की फोटो वीडियो बना ली। यह दोनों किसी निजी न्यूज़ चैनल के लिए काम करते थे। इस बात की शिकायत सोसाइटी के सेक्रेटरी ने मुंबई पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने कहा की दोनों पत्रकार मुंबई एयरपोर्ट के पास भिवाड़ी एसआरएस समिति की 11वीं मंजिल पर उनके फ्लैट में जबरन घुसे थे जहां से उन्होंने प्रधानमंत्री का वीडियो बनाया। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों ने उनसे कहा था कि हमने हाउसिंग सोसायटी के सचिव से परमिशन ले ली है जिसके बाद उन्होंने महेश की फ्लैट की खिड़की से लगभग 15 मिनट तक प्रधानमंत्री मोदी और उनके प्राइवेट जहाज की तस्वीरें ली और महेश के साथ धक्का मुक्की भी की।
बिना इजाजत मोदी की तस्वीर लेने में इन पर मामला हुआ दर्ज
बिना इजाजत मोदी की तस्वीर लेने के मामले में इन दोनों पत्रकारों के खिलाफ विले पारले पुलिस स्टेशन में इंडियन पेनल कोड की धारा 448, 188, 323, और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एक बार फिर चूक
मुंबई एयरपोर्ट की चूक के पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में कई बार खामी नजर आ चुकी है।
लगभग 3 साल पहले जब प्रधानमंत्री पंजाब में थे और उनका काफिला भठिंडा से सड़क मार्ग से जा रहा था तब एक जगह पर फ्लाईओवर पर रास्ता बंद था और प्रधानमंत्री को 20 मिनट फ्लाईओवर पर खड़े रहना पड़ा था। इसे बड़ी गंभीर चूक माना गया था। इस मामले में पंजाब पुलिस के प्रशासनिक अधिकारियों से जवाब तलब किया गया था।
इसके कुछ दिन बाद प्रधानमंत्री जब अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में थे तब उनकी कार के आगे एक युवक ने छलांग लगा दी थी। हालांकि एसपीजी ने तुरंत मामला संभाल लिया था।
कुछ समय पहले जब प्रधानमंत्री दक्षिण के एक राज्य में चुनाव प्रचार के लिए रोड शो कर रहे थे, तब भीड़ में से एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री की तरफ मोबाइल फेंका था। हालांकि वहां पर भी एसपीजी के कमांडो ने मोबाइल को प्रधानमंत्री तक पहुंचाने के पहले ही रोक दिया था।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!