एक शाम खाटू वाले के नाम भजन संध्या में माथा टेक विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने प्राप्त किया आशीर्वाद
स्थानीय वीआईपी रोड जीरकपुर में श्याम परिवार मित्र मंडल द्वारा ‘एक शाम बाबा खाटू वाले के नाम’ भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें हलका डेराबस्सी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने माथा टेका और भगवान खाटू श्याम का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस जागरण में कई मशहूर भजन गायकों ने अपनी मौजूदगी से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. जागरण में बाबा खाटू वाले श्याम जी का विशेष शृंगार किया गया, जिसके लिए दूसरे राज्यों से विभिन्न प्रकार के फूल मंगवाए गए। जो आने वाली शाम को प्रेमी जोड़ों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. इसके अलावा भजन संध्या में उपस्थित श्रद्धालुओं पर विशेष इत्र की वर्षा की गई और संगत के लिए लंगर अटूट बरताया गया। जागरण का समापन खाटू श्याम और 56 भोग की आरती के साथ हुआ। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए विधायक रंधावा ने कहा कि खाटू श्याम बाबा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ धनुर्धर हैं और उनसे महान सिर्फ भगवान श्री राम ही माने जाते हैं. ऐसे धार्मिक आयोजन होने चाहिए जिससे सौहार्द की भावना बढ़े। हमें आपसी मतभेद भुलाकर आपसी भाईचारा बनाकर विकास पर ध्यान देना चाहिए। रंधावा ने कहा कि वह भगवान से सभी की भलाई के लिए प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कहा कि शास्त्रों में वर्णित है कि बड़े-बड़े महापुरुष भी माया के प्रभाव में आकर काम, क्रोध, लोभ आदि विकारों में पड़ गये। भगवान खाटू श्याम की कृपा और सत्संग को जीवन में अपनाने से व्यक्ति सभी प्रकार के विकारों से बच सकता है। उन्होंने सुन्दर आयोजन के लिए श्याम परिवार मित्र मण्डल को बधाई दी। इस अवसर पर श्याम परिवार मित्र मंडल द्वारा विधायक कुलजीत सिंह रंधावा को स्मृति चिन्ह के रूप में श्री श्याम का चित्र भी भेंट किया गया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!