पहली बार रेलवे नेटवर्क से जुड़ेगा मिजोरम, पीएम मोदी करेंगे बैराबी–सैरांग रेल लाइन का उद्घाटन
आइजोल। मिजोरम की राजधानी आइजोल को अब पहली बार भारतीय रेलवे नेटवर्क से जोड़ने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को 51.38 किलोमीटर लंबी बैराबी–सैरांग रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इस लाइन के शुरू होने के साथ ही राज्य सीधे देश के बाकी हिस्सों से जुड़ जाएगा।
यह रेल लाइन इंजीनियरिंग के लिहाज से भी बेहद खास है। इसमें कुल 48 सुरंगें और 142 पुल बनाए गए हैं। इनमें पुल संख्या 196 की ऊंचाई 104 मीटर है, जो दिल्ली के कुतुब मीनार से भी अधिक है। सुरंगों की कुल लंबाई करीब 12.8 किलोमीटर है। शुरुआत में यह रूट असम के सिलचर से आइजोल को जोड़ेगा और आगे चलकर पूरे देश से कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
मुख्यमंत्री लालदूहोमा ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री 12 सितंबर को आइजोल पहुंचेंगे और अगले दिन नई रेल लाइन का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहेंगे। सरकार के अनुसार यह परियोजना न केवल व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देगी बल्कि ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ के तहत उत्तर-पूर्व को देश की मुख्यधारा से मजबूत तरीके से जोड़ेगी।
सैरांग रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी सेंटर के तौर पर विकसित किया जा रहा है। भविष्य में यहां से राजधानी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों की शुरुआत भी प्रस्तावित है। यह ऐतिहासिक परियोजना मिजोरम के लोगों को दशकों बाद प्रत्यक्ष रेल सुविधा का लाभ दिलाएगी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!