सपने दिखा गए मंत्री जी और बोले पंचकूला की तर्ज पर कालका का भी किया जाए विकास- सुभाष सुधा
शहरी निकाय मंत्री ने मॉडल शौचालय, मॉडल पार्क, बस क्यू शेल्टर का जल्दी निर्माण करने के दिए निर्देश
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री सुभाष सुधा ने आज नगर परिषद कालका के विकास कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कामों में मिली कमियों पर मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि अधिकारियों के कार्यालय में बैठकर फाइलें कैंसिल करने से काम नहीं चलने वाला है। सभी अधिकारियांे को फिल्ड में उतरकर मौका-मुआयना करना होगा। उन्होंने निगम आयुक्त को कहा कि पंचकूला की तर्ज पर कालका में भी मॉडल शौचालय, मॉडल पार्क, ग्रीन बेल्ट का सौंदर्यकरण, बस क्यू शेल्टर और अग्रसेन चैक का सौंदर्यकरण किया जाए।
मंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देश देेते हुए कहा कि कालका के प्रत्येक पार्षद के कहने पर उनके वार्डों में 200-200 एलईडी लाइटों को लगवाया जाए। उन्होंने कहा कि विभाग को पैसों की कमी नहीं आने दी जाएगी। अधिकारी स्वयं रुचि लेकर अपने कामों को करवाएं। कामों को करवाते समय स्थानीय लोगों को साथ जोड़ें।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने नगर परिषद कालका को पिंजौर में बस अड्डा पर बस क्यू शेल्टर का निर्माण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पहले नए क्यू शेल्टर का निर्माण किया जाए। इसके बाद जर्जर हालत के क्यू शेल्टर को तोड़ा जाए। पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने कहा कि यहां पर पिंजौर से जाने वाले यात्री अपनी बस लेतेे हैं। तेज धूप और बरसात से बचने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है, जिस कारण से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
अग्रसेन चैंक का होगा सौंदर्यकरण
उन्होने पिंजौर के अग्रसेन चौक का सौंदर्यकरण करने के लिए निर्देश दिए। इसके लिए विभाग की तरफ से पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। मौके पर दुकानदारों ने साथ लगती सरकारी जमीन पर पक्की दुकान बनवाने की गुहार लगाई। मंत्री ने एसडीएम कालका को जगह के बारे में पूरी जानकारी लेकर संभव होने पर दुकानों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
सीवरेज कनेक्शन प्राथमिक के आधार पर हों शुरू
श्री सुधा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शर्मा कॉलोनी में सीवरेज कनेक्शन किए जाए, ओपन ड्रेन और पास हुए एसटीपी का निर्माण किया जाए। सफाई की समस्या के चलते सीवरेज निर्माण का कार्य ओपन किया जाए। निकाय मंत्री को कॉलोनी निवासियों ने बताया कि बरसात के समय में यहां पर हिमाचल के परमाणु क्षेत्र तक का पानी आकर जमा हो जाता है।
शहरी स्थानीय मंत्री ने देवीदास रोड पर 30 साल पुराने जर्जर शौचालय के स्थान पर मॉडल शौचालय का एक महीने में निर्माण करने के निर्देश दिए। साथ ही सिविल लाइन को चालू हाथ में रखने के निर्देश दिए।
ग्रीन पार्क का किया जाएगा सौंदर्यकरण
उन्होंने मॉडल टाउन कॉलोनी और मुख्य कालका रोड के बीच की जगह पर ग्रीन बेल्ट में पार्क विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पार्क विकसित होने के बाद लोगों को सुबह सैर करने के लिए उचित स्थान मिल पाएगा। इसके साथ ही यहां के वातावरण में सुधार होगा और जगह की साफ सफाई भी हो जाएगी। मॉडल टाउन के दुकानदारों की मांग पर शौचालय का निर्माण करने के नगर परिषद कालका के अधिकारियों को निर्देश दिए।
पार्षदो के साथ की मीटिंग
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने पिंजौर गार्डन स्थित मोटल रेस्टोरेंट में नगर परिषद कालका के पार्षदों व कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी और उनको निपटाने के लिए मौके पर ही अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। कालका की गांधी लाइब्रेरी में दुकानदारों ने शहरी स्थानीय निकाय मंत्री सुभाष सुधा का स्वागत किया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर नगर निगम पंचकूला आयुक्त सचिन गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, पूर्व विधायक कालका लतिका शर्मा, एसडीएम कालका लक्षित सरीन, जिला महामंत्री किशोरी शर्मा, मंडल अध्यक्ष नराता राणा, श्री काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वी सिंह, पार्षद गोल्डी वाल्मीकि, पार्षद विनोद , संजीव कौशल, सुदर्शन कंसल, चेतन अग्निहोत्री समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
मंत्री जी ने पंचकूला की तर्ज पर कालका को विकसित करने के आदेश तो जारी कर दिए पर बीते कल ही मंत्री जी जब पंचकूला में थे तो उन्होंने अधिकारियों की तगड़ी क्लास ली थी । जिस समय मंत्री जी पंचकूला की सड़कों पर घूम रहे थे उसे समय उन्हें सड़कों पर गधों में पानी भरा दिखाई पड़ा गंदगी के ढेर दिखाई पड़े थे । उसे समय उनके साथ पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल और वर्तमान मीटिंग में शामिल रहे पंचकूला के नगर निगम कमिश्नर सचिन गुप्ता भी थे । तो ऐसे में चंद दिनों पहले ही उपेक्षित पंचकूला से विकसित पंचकूला की एक बुकलेट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुद पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने देकर अपनी ही बुकलेट पर सवालिया निशान मंत्री जी से खड़े करवा दिए हैं । अब या तो नगर निकाय मंत्री की रिपोर्ट गलत है या बीते कल पंचकूला से छपने वाले विभिन्न अखबारों में छपी रिपोर्ट गलत है या फिर एक दिन पहले जारी हुए सरकारी प्रेस नोट गलत है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!