राम भक्तों ने दिया इतना दान की श्री राम तीर्थ बोर्ड के पास रखने की जगह नहीं
भारत दानवीरों का देश है । दानियों के नाम की जब चर्चा होती है तो उसमें महाबली कर्ण का नाम कैसे भूल जा सकता है और कलयुग में राजस्थान में विराजित बाबा श्याम जिन्होंने महाभारत में अपना शीश का दान दिया था उनको कैसे भूल सकते हैं । और महज दो दिन ही बीते हैं अयोध्या में भगवान श्री राम के श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुए हुए । मगर श्री राम मंदिर के पास में पूरे देश से इतना दान पहुंच गया है कि उसको रखने के लिए भी अब जगह नहीं बची है । यह बात हम नहीं कह रहे खुद आप इस वीडियो में सुन लीजिए ।
ये रामभक्तों द्वारा दान में दिया गया राशन है।
इतना राशन मिला कि रखने की जगह खत्म हो गयी।
ट्रकें खड़ी है, पूरा गोदाम भरा हुआ है, रखने की जगह नहीं है।
रामजन्मभूमि ट्रस्ट ने पूरे अयोध्या में 40 से अधिक जगह भंडारे का आयोजन किया है ताकि कोई भूखा न रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!