मिग-29 को खेत में क्रैश कर पायलट ने 1500 लोगों की बचाई जान, बड़े हादसे को टाला
बाड़मेर जिले के कवास इलाके में सोमवार रात भारतीय वायुसेना का मिग-29 फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा अलानियों की ढाणी के पास हुआ, लेकिन पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। विमान में आग लगने के बावजूद पायलट ने आबादी वाले क्षेत्र, तेल डिपो और बाजार से दूर, सुनसान खेत में प्लेन को क्रैश किया। पायलट सुरक्षित रूप से इजेक्ट हो गया और घटनास्थल से 8 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे-68 के पास मिला।
जानबूझकर खाली क्षेत्र चुना, तेल डिपो और आबादी को बचाया
मिग-29 ने जिस स्थान पर क्रैश किया, वह क्षेत्र अलानियों की ढाणी के 1500 लोगों की आबादी से करीब 3 किलोमीटर दूर था। इतना ही नहीं, क्रैश साइट से पास ही नागणा में स्थित मंगला टर्मिनल प्रोसेस यूनिट भी थी, जहां से रोजाना 1.75 लाख बैरल कच्चा तेल गुजरात की रिफाइनरी में भेजा जाता है। पायलट ने बड़ी सूझबूझ के साथ इन संवेदनशील स्थानों से विमान को दूर रखा, ताकि कोई बड़ी त्रासदी न हो। स्थानीय लोगों ने बताया कि विमान में आसमान में ही आग लग गई थी, लेकिन पायलट ने प्लेन को खाली खेत में गिराने का फैसला किया।
धमाका 10 किलोमीटर दूर तक सुना गया
विमान के गिरते ही जोरदार धमाका हुआ, जिसकी आवाज़ 10 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। इस घटना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया, लेकिन समय रहते पायलट ने खुद को सुरक्षित निकाल लिया। इंडियन एयरफोर्स के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पायलट को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहां से उसे एयरफोर्स स्टेशन ले जाया गया।
रातभर धधकता रहा विमान
घटना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी कीचड़ में फंस गई, जबकि अन्य गाड़ियां समय पर नहीं पहुंच सकीं। इस कारण विमान में लगी आग को बुझाने में काफी समय लग गया। विमान रात भर जलता रहा और सुबह 3 बजे तक आग को पूरी तरह बुझाया जा सका।
तकनीकी खराबी की वजह से क्रैश हुआ विमान
एयरफोर्स की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि मिग-29 रूटीन नाइट ट्रेनिंग मिशन पर था और तकनीकी खामी के चलते क्रैश हुआ। कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए गए हैं, जो हादसे की वजह की जांच करेगी।
बाड़मेर: 11 साल में 9वां विमान हादसा
बाड़मेर के उत्तरलाई क्षेत्र में यह पिछले 11 वर्षों में 9वां विमान हादसा है। इस क्षेत्र में मिग-21 और मिग-27 जैसे विमान पहले भी कई बार क्रैश हो चुके हैं, जिनमें पायलट सुरक्षित रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!