मेरा चुनाव जनता लड़ रही है :- चंद्र मोहन
पंचकूला भाजपा में मची है भगदड़, आए दिन भाजपा के बड़े नेता कांग्रेस पार्टी में हो रहे शामिल
पंचकूला विधानसभा के हर मतदाता के दिल में बसी है कांग्रेस
पंचकूला विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी चन्द्रमोहन ने मंगलवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जन सभाएं कर लोगों से अपील की कि हरियाणा की खुशहाली के लिए कांग्रेस की सरकार बनाएं और पंचकूला विधानसभा में उन्हें भारी बहुमत से विजय करवाए। पंचकूला विधानसभा में लोगों के मिल रहे अपार समर्थन से उन्होंने कहा कि इस बार चंद्र मोहन नहीं बल्कि जनता चुनाव लड़ रही है। लोगों का यह अहसान वह जीवन भर उनकी सेवा कर भी नहीं उतार पाएंगे। मेरा पूरा परिवार लोगों का ऋणी है और यह ऋण चंद्र मोहन का परिवार जनता की पूरा जीवन सेवा कर उतरेगा।
चन्द्रमोहन ने जनसभाओं को जारी रखते हुए कहा कि भाजपा का अब बुरा वक्त जाने वाला है, जल्द ही जनता भाजपा को सत्ता से बेदखल करेगी और कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।
पार्टी में भगदड़ मची है कि आए दिन भाजपा के के बड़े नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इसका बडा कारण भाजपा का प्रदेश में जनविरोधी नीतियों को लागू करना है जिसके चलते सभी वर्गों के लोगों की मुसीबते बढ़ी हैं। भाजपा के कुशासन से तंग जनता अब मुक्ति चाहती है और कांग्रेस को पूरा समर्थन दें रही है।
चन्द्रमोहन ने कहा कि जनता ने कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाने का मन बना रखा है। कांग्रेस ने घोषणा पत्र में जो वादे किए गए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की तरह सिर्फ ब्यानबाजी या कागजी वायदे नहीं किए जाएंगे, बल्कि वादों को भी पूरा किया जाएगा।
उन्होंने राजीव कालोनी व इंदिरा कालोनी वासियों को आश्वासन दिलाया कि पहले भी कांग्रेस पार्टी ने झुग्गियों में रहने वाले लोगों को पक्के घर दिलवाए थे अब सत्ता में आने पर जिनको घर नहीं मिलें थे उन्हें घर दिलवाने की व्यवस्था की जाएगी तथा स्किल स्कूल व मार्किट भी मिलेगी।
चन्द्रमोहन ने 24 सितम्बर को पंचकूला सेक्टर 16, राजीव कालोनी, सेक्टर 15, इंदिरा कालोनी, सकेतड़ी, सेक्टर 12, नाड़ा साहिब, सेक्टर 27, बरवाला, भरेली तथा मदनपुर सेक्टर 25 में जनसभाएं की । लोग भारी संख्या में जनसभाओं में शामिल हुए।
चन्द्रमोहन की जनसभाओं में विभिन्न पार्टी से जुड़ने का कार्यक्रम आज भी जारी रहा, जिसमें चन्द्रमोहन के साथ सुनीत सिंह, सलीम डबकोरी और संदीप सोही भी शामिल रहे। आज कुंडी गांव से अजय कुंडल्स के अपने साथियों तरसेम सैनी, नरेश कुंडी, हैप्पी सैनी, जसपाल सैनी, संदीप सैनी, मनोज लुबाना, संजीव लुबाना, सतपाल लुबाना, जतिन कुमार, राधे श्याम, कुलदीप लुबाना, गुरदीप, पवन कुण्डी, ओम प्रकाश कुण्डी, गुरदयाल चैधरी ने कांग्रेस पार्टी को अपनाया। सेक्टर 31 पंचकूला में गुरू रविदास सभा के प्रधान मोहन लाल, उप प्रधान राम लाल, जगदीश, रवी कुमार, अजीत सोहाता, सोमनाथ, हरनाथ सिंह, विकास, अभिनन्दन, विशाल, आशीश, जल मेध, मोहम्मद सिंह तथा ओम प्रकाश पूर्व पार्षद, गुरजिंद्र सिंह व कमलेश भी कांग्रेस में शामिल हुए।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!