बिजली शिकायतों के निपटारे के लिए बैठक 12 दिसम्बर को यूएचबीवीएनएल के जुंडला कार्यालय में
बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का शीघ्र निपटारा करने के लिए अध्यक्ष उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम करनाल द्वारा उपमंडल अधिकारी उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम जुंडला के कार्यालय मेेंं 12 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसमें बिजली संबंधी वे समस्याएं जिनका स्थानीय अधिकारियों से मिलने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा है, को फोरम के समक्ष रखा जा सकता है।
इस संबंध में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम करनाल के अधीक्षक अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में ऐसे उपभोक्ता जिनका बिजली संबंधी केस कोर्ट में विचाराधीन है तथा जिनकी शिकायत या मामला दो वर्ष से पुराना है, ऐसे उपभोक्ता सुनवाई के पात्र नहीं होंगे तथा बिजली चोरी संबधी शिकायतें भी इस बैठक में नहीं सुनी जाएंगी।
उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि फोरम के समक्ष निर्धारित समय पर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, जुंडला कार्यालय में पहुंचकर बिजली संबंधी समस्याओं एवं शिकायतों का शीघ्र निपटारा करवाएं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!