बीजेपी ने मेयर पद रखा बरकरार , गठबंधन का आरोप बेईमानी से जीत हुई हासिल
चंडीगढ़ नगर निगम में आज मेयर पद के हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनोज सोनकर ने 16 वोट हासिल कर गठबंधन के उम्मीदवार को चार वोटो से हरा दिया । इस चुनाव में कुल 36 वोट डाले गए थे जिसमें गठबंधन के उम्मीदवार को 12 वोट मिले 16 वोट भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को मिले और आठ वोट रिजेक्ट कर दिए गए । सर हंगामा इन 8 वोट रिजेक्ट किया जाने को लेकर हुआ है गठबंधन का आरोप है कि प्रेसिडिंग ऑफीसर अनिल मसीह के द्वारा जानबूझकर इन आठ वोटो को रिजेक्ट किया गया है । आपको बता दे इसके पहले चंडीगढ़ नगर निगम में मेयर के चुनाव 18 जनवरी को होने थे मगर अचानक प्रेजेंटिंग ऑफिसर अनिल बासी के बीमार हो जाने की वजह से तब चुनाव रद्द कर दिए गए थे और पूरा मामला पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में गया था । और पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने आज 30 जनवरी की तारीख निर्धारित की थी और उसे आदेश में कहा गया था कि मेयर चुनाव के लिए सिर्फ और सिर्फ पार्षद ही अंदर जा सकेंगे यहां तक की मीडिया की एंट्री भी रोक दी गई थी ।
गठबंधन ने लगाए आरोप
मिर्च चुनाव हारने के बाद गठबंधन के तमाम नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी पर बेईमानी से चुनाव जीतने का आरोप लगाया है उनका कहना था की प्रेसिडिंग ऑफीसर अनिल मसीह ने जानबूझकर वोटिंग स्लीपर कुछ अलग तरीके के निशाना बनाए जिसकी वजह से यह वोट रिजेक्ट किए गए । प्रेजेंटिंग ऑफिसर अनिल मसीह की यह सारी हरकत कैमरे में कैद हो चुकी है और तमाम मीडिया चैनलों पर यह तस्वीर देखी जा सकती है । जब मीडिया कर्मियों ने जब मीडिया कर्मियों ने उनसे यह सवाल पूछा कि अब गठबंधन का रास्ता क्या है तो गठबंधन के नेता प्रेम गर्ग ने कहा कि हम हाई कोर्ट जाएंगे और दोबारा से गिनती करने की मांग करेंगे ।
मेयर चुनाव हारने के बाद आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा की चंडीगढ़ में चुनाव में दिनदहाड़े जिस तरह से बेईमानी की गई वह चिंताजनक है जब एक मेयर चुनाव में यह लोग इतना गिर सकते हैं तो देश के चुनाव में तो यह किसी हद तक जा सकते हैं यह बेहद चिंताजनक है ।
कांग्रेस नेता एवं पूर्व रेल मंत्री कौन बंसल ने कहा , कि भाजपा ने डेमोक्रेसी का मर्डर किया है । कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पोलिंग एजेंट को बैलेंस पेपर को देखते ही नहीं दिया गया ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!