खबर का असर : मेयर कुलभूषण गोयल उतरे पंचकूला के शौचालय की हालत देखने
खबरी प्रशाद अखबार करता है जनता की बात
खबरी प्रशाद अखबार में 1 दिसंबर को पंचकूला नगर निगम के एरिया में बने हुए शौचालय को लेकर एक ग्राउंड रिपोर्ट छपी थी जिसमें बताया गया था कि सेक्टर 17 के सार्वजनिक शौचालय के महिला टॉयलेट की तरफ का दरवाजा टूटा हुआ है तो वहीं पुरुष टॉयलेट की तरफ के भी दरवाजे टूटे पड़े हैं टॉयलेट की सीट टूटी हुई है।
खबर छपने के बाद पंचकूला नगर निगम की मेयर हरकत में आए और उन्होंने 2 दिसंबर को पंचकूला नगर निगम के विभिन्न विभिन्न सेक्टर में बने हुए टॉयलेट्स का अधिकारियों के साथ जायजा लिया और सख्त दिशा निर्देश जारी किए।
नगर निगम पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने शहर के विभिन्न शौचालयों का निरीक्षण किया। महापौर ने बताया कि शहर के 50 शौचालयों के रखरखाव का कार्य आवंटित कर दिया गया है। इन शौचालयों के रखरखाव पर डेढ़ करोड़ रुपये वार्षिक खर्च होंगे। कुलभूषण गोयल ने मुख्य सफाई निरीक्षक अविनाश सिंगला को निर्देश दिए कि मार्केटों में बने शौचालयों के रखरखाव की पेमेंट संबंध मार्केट के दुकानदारों के हस्ताक्षर के बाद ही पेमेंट की जाए। संबंधित ठेकेदार द्वारा एक सप्ताह में सभी शौचालयों की सफाई सुधारने का आश्वासन दिया गया है। कंपनी ने सुचारु रुप से कार्य शुरु कर दिया है। सेक्टर 8, 9, 10, 17 में कुछ शौचालयों में मरम्मत का कार्य लंबित पड़ा है, जिसमें टाइलें, टूटी, पेंट, दरवाजे का कार्य करवाया जाना है। यह कार्य नगर निगम के इंजीनियरिंग को तुरंत प्रभाव से करवाने के आदेश दिए हैं। इस अवसर पर पार्षद जय कौशिक, रितु गोयल, पूर्व पार्षद सीबी गोयल, भाजपा नेता उमेश सूद भी उपस्थित रहे।
खबरी प्रशाद अखबार और अखबार की पूरी टीम सदैव जनता के मुद्दे उठाने के लिए तत्पर रहती है। अगर आपके पास भी जनता से जुड़ी हुई कोई समस्या है और संबंधित विभाग उस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है तो हमें नीचे दी गई मेल आईडी पर लिखकर भेजें। हम आपकी समस्या को संबंधित विभाग और अधिकारी तक पहुंचाएंगे और आवाज उठाएंगे। ईमेल khabariprashad@gmail.com
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!