चुनाव हारने के बाद कुलदीप तीता ने लगाई हाईकोर्ट में याचिका ,सुनवाई कल
मेयर चुनाव को लेकर कल होगी हाई कोर्ट में सुनवाई
आम आदमी पार्टी के मेयर पद के उम्मीदवार कुलदीप टीटा ने चुनाव हारने के बाद लगाई हाईकोर्ट में याचिका
Election petition in the shape of Civil Writ Petition No. 2169 of 2024 filed Punjab & Haryana High Court by Kuldeep Kumar, defeated Mayoral Candidate. To be heard in Court No. 11 after 10.30 am tomorrow on 31.01.2024.
पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में कल सुबह 10:30 बजे आम आदमी पार्टी के मेयर पद के उम्मीदवार कुलदीप तीता की याचिका पर सुनवाई करेगी । कुलदीप ने आरोप लगाया है कि मेयर चुनाव में धांधली हुई है और प्रेसिडिंग ऑफीसर अनिल मशीह ने गठबंधन उम्मीदवारों के 8 वोट जानबूझकर क्रॉस कर दिए हैं । उन्होंने संवैधानिक प्रक्रिया का पालन भी नहीं किया है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!