सूर्य कुमार के कैच की तो चर्चा पर बेटियों के कैच की चर्चा क्यों नहीं
पुरुष टीम और महिला टीम दोनों ने एक दिन के अंतराल में साउथ अफ्रीका को हराया
भारतीय बेटियों ने साउथ अफ्रीका को टेस्ट क्रिकेट में 10 विकेट से हराया
भारत की बेटियों ने साउथ अफ्रीका को चेपॉक टेस्ट में 10 विकेट से करारी मात दी है। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 603/6 पर अपनी पारी घोषित की थी। शेफाली वर्मा ने 197 गेंद पर 23 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 205 रन की पारी खेली थी। स्मृति मंधाना ने 161 गेंद पर 27 चौकों और 1 छक्के की मदद से 149 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम अपनी पहली पारी में 266 पर ढेर हो गई थी। टीम इंडिया को 337 रन की बढ़त मिली थी। भारत की तरफ से स्नेह राणा ने 25.3 ओवर में 4 मेडन के साथ 77 रन देकर 8 विकेट चटकाए थे। दूसरी पारी में अच्छा संघर्ष करते हुए साउथ अफ्रीका ने 373 रन बनाए। कप्तान लौरा वोलवार्ड्ट 109 रन बनाकर नाबाद लौटी। दूसरी पारी में भी स्नेहा राणा को दो सफलता मिली। भारत ने चौथी पारी में बगैर नुकसान 9.2 ओवर में 37 का लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में कुल मिलाकर 10 विकेट चटकाने वाली स्नेहा राणा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!