सेक्टर 7 के सभी बूथों के अध्यक्ष घोषित
सर्वसम्मति से हुआ चुनाव
पंचकूला
भाजपा पंचकूला के माता मनसा देवी मंडल के शक्तिकेंद्र सेक्टर 7 में पांचों बूथों के अध्यक्षों का चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ। यह चुनाव मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स की उपस्थिति में हुआ, जिसमें सेक्टर 7 के प्रमुख सी बी गोयल ने बूथ नंबर 83 से लेकर बूथ नंबर 87 तक के अध्यक्षों की घोषणा की।
सी बी गोयल ने माला और पार्टी का पटका पहनाकर बूथ अध्यक्षों को बधाई दी। इन नवनिर्वाचित अध्यक्षों में बूथ नंबर 83 के सतीश चंद्र गोयल, बूथ नंबर 84 के एम आर बंसल, बूथ नंबर 85 के जे एल अरोरा, बूथ नंबर 86 के धनराज मेंदीरत्ता और बूथ नंबर 87 के बिमल शर्मा शामिल हैं। गोयल ने बताया कि इन सभी अध्यक्षों ने अपने पिछले कार्यकाल में संगठन के कार्यों को बढ़ावा दिया और उनका निरंतर समर्पण देखा गया। इस परिप्रेक्ष्य में, सेक्टर 7 के सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से इन अध्यक्षों के नाम पर सहमति व्यक्त की।
इस अवसर पर, सी बी गोयल ने सभी नवनिर्वाचित बूथ अध्यक्षों को उनके नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में सेक्टर 7 का संगठन और भी मजबूत होगा और पूरी मेहनत और लगन से कार्य करेगा।
इसके साथ ही, सी बी गोयल ने सभी बूथ अध्यक्षों और पंचकूला वासियों को लोहड़ी और मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!