चंडीगढ़ की फर्नीचर मार्किट में भीषण आग, लाखों का नुक्सान
चंडीगढ़ के सेक्टर 52 की फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लगी है। लाखों रुपए का फर्नीचर खाक हो गया है। दुकानदारों और लोगों में हड़कंप मचा है। 15 के करीब दुकानों में आग की भयावह लपटें दूर दूर से दिखाई दे रही हैं। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।
जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ मोहाली बॉर्डर पर सेक्टर-52 है। यहां पर चंडीगढ़ की प्रसिद्ध फर्नीचर मार्केट है। यहां मंगलवार सुबह 10 बजे के करीब इस मार्केट में आग लग गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची। कुछ हद तक आग पर काबू पाया गया है। लोगों की तरफ से बाल्टियों के जरिये आग को बुझाने की कोशिश की गई। फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!