करणपुर में कब्बड़ी टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के में शामिल हुई मनवीर कौर गिल
कालका, सुनील दत्त: आज पिंजौर के करणपुर गांव में खालसा यूथ क्लब की और से करवाए गए नैशनल स्टाईल कब्बड़ी टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मेयर पंचकुला एवम् वरिष्ट कांग्रेस नेत्री मनवीर कौर गिल शामिल हुई। इस अवसर पर ज़िला परिषद् सदस्य मनदीप सिंह, जागर सिंह, बलबीर सिंह, गुरजंट सिंह, बलविंद्र सिंह धमाला, कमल दीप सिंह, नायब सिंह, सुमित पंवार, अयूब खान, निहाल सिंह करणपुर एवम् अन्य शामिल हुए।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!