कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर मोदी को डिबेट की चुनौती दी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने
कांग्रेस के मेनिफेस्टो को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन लड़के ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पत्र लिखा है और इस बार के पत्र में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को डिबेट की चुनौती दी है । इसके पहले लिखे गए दोनों पत्रों में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का समय मांगा था ताकि उनको कांग्रेस का मेनिफेस्टो समझ सके क्योंकि उनका कहना था कि मोदी जनसभा में कांग्रेस की मेनिफेस्टो के बारे में गलत बोल रहे हैं वह जो बोल रहे हैं वह तो मेनिफेस्टो में है ही नहीं और जो मेनिफेस्टो में है वह बात नहीं रहे ।
2 मई को तीन पन्नों के लिखे गए पत्र में कांग्रेस अध्यक्ष ने एनडीए के सभी उम्मीदवारों को पत्र लिखकर कहा है कि वोटरों से क्या बात करनी है । ऐसा लगता है कि आप में बहुत हताश और चिंता है तभी आप ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं जो प्रधानमंत्री पद की गरिमा को शोभा नहीं देता । पत्र में लड़के ने लिखा है कि चुनाव के बाद लोग आपको ऐसे प्रधानमंत्री के रूप में याद करेंगे जो चुनाव में हर जाने के दर से भाषण में सांप्रदायिकता बोलते थे । बेहतर यह होगा कि मोदी जी नफरत भरे भाषण देने की बजाय आप 10 सालों में अपनी सरकार के काम के दम पर वोट मांगे तो ज्यादा अच्छा होगा । लड़के ने लिखा कि आज के मतदाता इतने समझदार हैं कि वह कांग्रेस के मेनिफेस्टो में पढ़कर समझ जाएंगे कि जिन गारंटीयों का कांग्रेस ने मेनिफेस्टो में वादा किया है वह कितनी साफ सुथरी है और स्पष्ट है हमें उनको समझने की जरूरत नहीं पड़ेगी । हमारा मेनिफेस्टो न्याय की बात करता है हम समाज के सभी वर्गों में विकास किस तरह से लेकर के आएंगे , इसका हमारे मेनिफेस्टो में जिक्र किया गया है । कांग्रेस आपको भाजपा के चुनावी मेनिफेस्टो पर किसी भी मंच पर भाजपाके ही किसी भी व्यक्ति के साथ बहस का आमंत्रण देती है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!