प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम लेकर सपा प्रमुख बोले : हम आम दर्शनार्थी की तरह आयेंगे
22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर लगातार विवाद चल रहा है । जहां भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस 500 सालों के बाद हिंदू धर्म के साथ जोड़कर चुनावी फायदा लेने की तैयारी की जा रही है तो विपक्ष इसे भारतीय जनता पार्टी का राजनीतिक इवेंट बता रहा है ।
भाजपा के सभी कद्दावर नेताओं के साथ-साथ विपक्ष को भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता दिया गया है । मगर ज्यादातर विपक्ष के नेताओं के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भाजपा का राजनीतिक इवेंट बताकर आने से मना कर दिया गया है ।
सपा प्रमुख बोले आम दर्शनार्थ की तरह आएंगे
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने श्री राम भूमि न्यास बोर्ड के महासचिव चंपत राय को पत्र लिखा है । पत्र लिखते हुए उन्होंने कहा है की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बुलाने के लिए आपका धन्यवाद । मगर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हम किसी वीवीआईपी की तरह नहीं आम दर्शनार्थ की तरह आएंगे ।
इस पत्र को लिखने के बाद में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने आप को यह बताने की कोशिश की है कि मैं एक हिंदू हूं और आम दर्शनार्थ की तरह भगवान राम के दर्शन करने जाऊंगा ।
क्या ऐसा ही पत्र कांग्रेस नेताओं के द्वारा भी लिखा जाएगा
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सबसे ज्यादा हमलावर भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस नेताओं पर है । क्या ऐसा कोई पत्र कांग्रेस नेताओं की तरफ से भी राम जन्मभूमि न्यास बोर्ड को लिखा जाएगा । कि वह भी आम दर्शनार्थी की तरह भगवान राम का दर्शन करने आएंगे ना कि किसी वीवीआईपी की तरह ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!