महिला को अर्धनग्न कर परेड करने के मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान
पंजाब के तरनतारन में महिला को अर्धनग्न कर परेड कराने और वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान।
उमंग स्योरण
राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा का बयान।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस घटना पर लिया स्वत संज्ञान।
राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने इस घटना को घिनौनी करार देते हुए पंजाब सरकार और पुलिस से जवाब तलब किया।
इसके साथ ही उन्होंने समाज में इस तरह की घटनाओं पर लोगों की संवेदनहीनता पर भी चिंता जाहिर की।
कबीलेजिक है कि पंजाब में तरनतारन में युवक-युवती के प्रेम विवाह से नाराज युवती के परिजन बेटी की ससुराल पहुंचे।
घर में घुसने के बाद परिजनों ने वहां मौजूद बेटी व उसकी साथ के साथ मारपीट शुरू कर दी।
जब सास ने बहू को बचाने का प्रयास किया तो आरोपितों ने उसके कपड़े फाड़ दिए।
फिर बाल पकड़कर घसीटते हुए उसे अर्धनग्न गली में ले गए, परेड करवाई और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पीड़ित महिला को अमृतसर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने पंजाब सरकार से अब तक इस मामले में की गई कार्रवाई की स्टेटस रिपोर्ट के साथ अपना जवाब देने को कहा है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!