योगी जी अगर वीवीआईपी की अगवानी से फुर्सत मिल जाए, तो आम जनमानस से भी एक बार कर दीजिए अपील
प्रयागराज महाकुंभ में ट्रैफिक व्यवस्था हुई बेहाल, श्रद्धालुओं को हो रही भारी परेशानी
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। पिछले दो दिनों से शहर के विभिन्न इलाकों में भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जैसे-जैसे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है, जाम की समस्या भी और गहरी होती जा रही है।
शहर की सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही हैं और लोग पैदल चलने में भी मुश्किल महसूस कर रहे हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि वे घंटों तक जाम में फंसे रहने के बाद ही संगम तक पहुंच पाए हैं। पंजाब से गए हुए हेमंत ने बताया, “हमें दिल्ली से प्रयागराज आने में 15 घंटे का समय लगा। यहां सड़क पर हर तरफ जाम है और गाड़ियां बहुत धीरे-धीरे चल रही हैं।” वहीं मनीष गुप्ता ने कहा कि दो किलोमीटर का सफर करने में उन्हें दो घंटे का समय लग रहा है और ट्रेन में जगह पाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है।
इस बीच, प्रशासन ने दावा किया है कि वह जाम की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और हर संभव प्रयास कर रहा है।
अब तक महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। इस ऐतिहासिक आयोजन में देश-विदेश के साधु-संत, राजनेता, और समाजसेवी शामिल हो रहे हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई गणमान्य लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं।
अरैल घाट से संगम तक बोट सेवा बंद, संगम स्टेशन भी 14 फरवरी तक बंद
प्रयागराज शहर में भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने अरैल घाट से संगम तक बोट सेवा को बंद कर दिया है। इसके अलावा, संगम रेलवे स्टेशन को 14 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
पुलिस कर रही अपील प्रयागराज ना आए वीडियो वायरल
एक तरफ तो सूबे के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने आम जनमानस को 144 साल बाद आए महाकुंभ का न्योता दिया । और जब श्रद्धालु वहां पहुंचने लगे तो सूबे के मुख्यमंत्री की ही पुलिस अब यह कहती हुई नजर आ रही है कि प्रयागराज ना है यहां भयंकर जाम है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने कसा तंज
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट पर तंज कसते हुए लिखा किसी ने कहा था हमारी तैयारी 100 करोड लोगों की है । पर श्रद्धालु बुरी तरीके से परेशान है किसी को पानी नहीं मिल रहा बच्चों को दूध नहीं मिल रहा खाना नहीं मिल रहा किसी की गाड़ी में पेट्रोल खत्म है डीजल खत्म है धक्के मार के गाड़ियां लेकर जानी पड़ रही है ।
योगी जी आगे जाकर करिए अपील
राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले दिनों अपने एक पारिवारिक कार्यक्रम में व्यस्त थे पर वर्तमान स्थिति को देखते हुए खुद योगी आदित्यनाथ को आम जनता से अपील करनी चाहिए । पर योगी जी को वीवीआईपी की आवभगत से फिलहाल फुर्सत नहीं है । सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रयागराज में थी इसके अलावा भी कई और राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्री बीजेपी कार्यकर्ताऔ ने डुबकी लगाई।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!