मां के सामने ही मौत के आगोश में समा गई दोनों बच्चियां , बाथरूम में इस हाल में मिलीं MLA की दोनो भतीजिया
मुरादाबाद देहात सीट से सपा विधायक नासिर कुरैशी के छोटे भाई और देश के बड़े मीट निर्यातक हाजी मोहम्मद सालिम शब्बो कुरैशी के दिल्ली स्थित घर में भीषण आग लग गई। पुलिस और दमकल की टीमें आग पर काबू पातीं, इससे पहले मीट निर्यातक की दो बेटियों गुलआशना और अनाया की दम घुटने से मौत हो गई। निर्यातक की पत्नी गुलिस्तां कुरैशी, नौकरों आदि ने किसी तरह बाहर निकलकर जान बचा ली, लेकिन उनकी दोनों बेटियां पहली मंजिल के बाथरूम में फंस गई थीं।
मीट निर्यातक सालिम का उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार स्थित कुरैश नगर में चमेलियान रोड पर दो मंजिला आलीशान बंगला है। करीब 750 गज जमीन पर बने इस बंगले में उनके अलावा पत्नी गुलिस्तां कुरैशी के अलावा बेटे शारिक और खिजर, दो बेटी गुलआशना व अनाया रहते थे। सालिम कारोबार के सिलसिले में दुबई गए हुए हैं। मंगलवार की दोपहर 2.07 बजे बंगले के ग्राउंड फ्लोर पर बने होम थियेटर से अचानक धुआं उठने लगा। देखते-देखते धुएं ने आग की शक्ल ले ली। ग्राउंड फ्लोर पर होने के कारण सालिम की पत्नी गुलिस्तां, गार्ड, ड्राइवर और दो नौकर बाहर निकल गए।
पहली मंजिल के कमरे में मौजूद दोनों बेटियां फंस गई। बचने के लिए दोनों ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया। इस बीच पहुंची पुलिस और दमकल टीम ने आग पर काबू के प्रयास शुरू किए। दमकल कर्मचारी बीए सेट (मास्क) लगाकर घर में दाखिल हुए। शीशे तोड़कर धुआं निकाला।
आग पर काबू पाने के बाद घर की तलाशी ली तो बेटियां कहीं नजर नहीं आईं। पहली मंजिल पर बंद बाथरूम का दरवाजा तोड़ा तो दोनों अचेत मिलीं। फौरन उनको नजदीकी जीवन माला अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
मां के सामने ही मौत के आगोश में समा गई दोनों बच्चियां
कुरैश नगर के अमानत हाउस में मंगलवार दोपहर को जब आग लगी तो सालिम के चारों बच्चे गहरी नींद में सो रहे थे। दरअसल, रोजों की वजह से सुबह सहरी खाकर सभी देर से उठते थे। दोपहर के समय जब मकान में आग लगी तो सालिम के दोनों बेटे ग्राउंड फ्लोर के कमरे में सो रहे थे। वहीं दोनों बेटियां पहली मंजिल के कमरे में सो रही थीं।
मां गुलिस्तां अपने कामों में व्यस्त थी। आग लगने के बाद थियेटर से धुआं उठा तो गुलिस्तां बेटों शारिक और खिजर को बाहर निकाला। दोनों बेटियां ऊपर अपने कमरे में ही फंस गई। बेटों को बाहर छोड़कर गुलिस्तां ने वापस घर में घुसने का प्रयास किया तो अंदर आग और धुआं फैल चुका था।
बावजूद इसके गुलिस्तां अंदर घुसने लगी तो बाहर मौजूद लोगों की भीड़ ने उनको रोक लिया। मां के सामने ही गुलआशना और अनाया मौत के आगोश में समा गईं। एक परिजन ने बताया कि हाजी सालिम का बड़ा बेटा बीबीए फर्स्ट ईयर का छात्र है। बड़ी बेटी 11वीं कक्षा में आई थी।
अनाया आठवीं कक्षा में पढ़ रही थी। छोटा बेटा खिजर छठी कक्षा में पढ़ता है। एक पड़ोसी ने बताया कि पूरे एरिया में हाजी सालिम कुरैशी का आलीशान मकान चर्चाओं में रहता था।
घर में सेंट्रलाइज्ड एसी के अलावा 12-14 लोगों के लिए मूवी देखने के लिए थियेटर भी बनाया हुआ है। आग वहां एसी से थियेटर में लगी। थियेटर में ज्वलनशील पदार्थ पदार्थ होने की वजह से देखते ही देखते पूरे घर में फैल गई और दो बच्चियों की जान चली गई।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!