लोगों के दिलों में देखने को मिला दिलजीत के लिए प्यार, कॉन्सर्ट के मौसम में बिकी 50 हज़ार तक टिकट
दिलजीत दोसांझ का क्रेज उनके फैंस में खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। जहां एक तरफ कॉन्सर्ट का टिकट मिलना तो मुश्किल हो गया है कि अब एक खबर सामने आई है जिसने फ्रांस के दिल को खुश कर दिया। उनके दिल-लुमिनाती इंडिया टूर के बढ़ते क्रेज को देखते हुए, इसमें दो शहर और जोड़ दिए गए। इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए खुद दिलजीत ने दी।
यह तो आप सभी जानते होंगे कि दिलजीत दोसांझ को चाहने वाले लोगों की संख्या काफी बड़ी है। उनके इंडिया टूर कॉन्सर्ट का ऐलान होते ही लोगों मैं उत्साह की लहर दौड़ गई। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब कॉन्सर्ट जयपुर और मुंबई में भी होने वाला है। इस इंडिया टूर की शुरुआत 26 अक्टूबर को दिल्ली से होगी, इसके बाद दिलजीत हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता समेत कई शहरों में कॉन्सर्ट करने वाले हैं। यह 29 दिसंबर को गुवाहाटी में खत्म हो जाएगा। फिलहाल सब लोग टिकट का जुगाड़ करने में लगे हुए हैं। लोगों का कहना है कि वह ज्यादा दाम देकर भी कॉन्सर्ट का लुफ्त उठाने के लिए तैयार है। टिकट की बात करें तो इसकी टिकट 1,499 रुपए से लेकर 19,999 रुपए तक की है।
टिकट न मिलने के कारण फैन्स के बीच निराशा का माहौल
कॉन्सर्ट के टिकट के लिए प्री-सेल 10 सितंबर को शुरू हुई थी, जिसके 15 मिनट के अंदर ही 1 लाख से ज्यादा टिकट बिक गई थीं। हालांकि अब दिलजीत ने अपने पोस्ट में लिखा, “सरप्राइज इन दिल्ली डे 2 स्टेडियम- जयपुर और मुंबई, नए शो के टिकट की जानकारी जल्द आएगी।” दिलजीत के दौरे का भारत चरण 26 अक्टूबर को दिल्ली से शुरू होगा, उसके बाद दिल्ली, 15 नवंबर को हैदराबाद, 17 नवंबर को अहमदाबाद, 22 नवंबर को लखनऊ, 24 नवंबर को पुणे, 30 नवंबर को कोलकाता, 6 दिसंबर को बेंगलुरु, 8 दिसंबर को इंदौर और 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में शो होंगे। वह 29 दिसंबर को गुवाहाटी में संगीतमय अध्याय का समापन करेंगे। फिलहाल टिकट को लेकर मारामारी बंद ही नहीं हो रही है। लोगों का कहना है कि उन्हें टिकट खरीदने का मौका तक नहीं मिला। आंख बंद नहीं हुई की सारी टिकट बिक गई।
करण औजला की टिकट का प्राइस 50 हज़ार
लेकिन जिस तरह से इस वक्त इंडिया में कॉन्सर्ट ऑर्गेनाइज हो रहे हैं, लगता नहीं कि भारतीयों को मनोरंजन के लिए दूसरे देश में जाने की जरूरत पड़ेगी। जहां दलजीत के कॉन्सर्ट ने हर जगह धूम मचा रखी है कि करण औजला के फैंस ने भी सबको हैरान कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से दिलजीत दोसांझ के इंडिया टूर की टिकट का हाई प्राइज लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि करण औजला के कॉन्सर्ट कि टिकट का प्राइस और भी ज्यादा महंगा हो चुका है। अपकमिंग कॉन्सर्ट का टिकट प्राइस काफी महंगा है, लेकिन फिर भी टिकटें मिनटों में बिक जा रही है। करण औजला का इट वाज ऑल ए ड्रीम इंडिया टूर 2024 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। इस इंडिया टूर की लिस्ट में चंडीगढ़, बेंगलुरु, नई दिल्ली, मुंबई, जयपुर और कोलकाता शामिल है, इन सभी शहरों में होने वाले कॉन्सर्ट की टिकटें बिक चुकी हैं। टिकट प्राइस की बात करें तो यह 1,999 रुपये से 50,000 तक की हैं। चंडीगढ़ से शुरू होते हुए इसका आखिरी कॉन्सर्ट 29 दिसंबर को जयपुर में होगा।
दिलजीत और करण औजला के टॉप सोंग्स
दिलजीत दोसांझ के टॉप सोंग्स जिन्होंने सबके दिलों में राज कर लिया है उसका नाम है – हस हस, बोर्न टू शाइन, लैंबॉर्गिनी, केस, गोट, मोमबत्तीय और लवर।
वहीं दूसरी तरफ करण औजला के टॉप गानों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है- सॉफ्टली, विनिंग स्पीच, डोंट लुक, चिट्टिया, टेक आईटी ईजी और चिट्ठा कुरता।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!