लड़कियां, लड़के, पुलिसवाले सब शराब खरीदने गए पहुंच, चंडीगढ़ में शराब के ठेकों पर लगी लंबी लाइन
चंडीगढ में शराब के ठेकों पर आज भीड़ उमड़ पड़ी है क्योंकि शरण के दाम कम हो गए हैं। दरअसल आज रात 12 बजे से बहुत से ठेकों की मियाद खत्म हो रही है जिस कारण शराब की बोतलों के रेट काफी नीचे गिर गए हैं। यह रेट आज के दिन ही रहेंगे जिस कारण महिलाएं, पुरुष, पुलिस कर्मी, सभी लोग शराब की पेटियां घर लेकर जा रहे हैं।
शराब के आज के रेटRoyal stag 400 ,500 ki taiAll session 500 ki tai aaj 300Blenders 700 aur ab 500 ho gaye haiImperial Blue 400 ab 250 ho gayeRoyal genral 250nab 200 ho gayeSec 17 b theka aur sec 9drink and company theak
चंडीगढ़ के लगभग सभी ठेके टूट चुके हैं जिस कारण रेट काफी डाउन हो गए हैं और लोगों की लगी भीड़ जिसमें महिलाओं भी आगे बढ़ चढ़कर शराब खरीदनी नजर आ रही है पुलिस वालों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी पेटियां भर भर कर गाड़ियों में लेकर जाते हुए नजर आ रहे हैं महिलाएं भी बियर बोर्ड का ज्यादा खरीदी नजर आई
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!