लोकसभा चुनाव का एलान ; आचारसंघिता लागू
चुनाव का शेड्यूल जारी हो रहा है
सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव 2019 में भी साथ चरणों में ही हुए थे लोकसभा चुनाव
सिक्किम अरुणाचल आंध्र प्रदेश उड़ीसा के विधानसभा चुनाव होंगे साथ
सिक्किम 2 जून पट्टी सेट उड़ीसा 24 जून 160 सेट अरुणाचल 60 विधानसभा सिम और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के साथ होंगे
लोकसभा इलेक्शन 7 फेस
19 अप्रैल को पहले चरण का होगा चुनाव , 28 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा 30 मार्च को विड्रोल लिया जा सकेगा सिर्फ बिहार में विड्रोल 2 अप्रैल को होंगे 4 जून को काउंटिंग होगी।
सेकंड फेस 26 अप्रैल को होगा चुनाव ,
7 मई को तीसरे चरण का चुनाव
13 मई 20 मेई 25 मेई और 1 जून को चुनाव शेड्यूल
4 जून को वोटो की गिनती की जाएगी
अब नहीं हो सकेंगे उद्घाटन शिलान्यास के कार्यक्रम जब तक रिजल्ट नहीं आएगा ।
चुनाव आयोग की इजाजत के बिना किसी भी अधिकारी का नहीं हो सकेगा ट्रांसफर
झूठ के बाजार में रौनक तो बहुत है मगर बुलबुल जल्दी फूट जाते हैं चुनाव आयुक्त राजीव कुमार
समाचार पत्र संपादकों को भी एडवाइजरी जारी की गई है ।
राजनीतिक दलों को पर्सनल अटैक करने से बचना चाहिए चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की अपील
दुश्मनी जमकर करो लेकिन यह गुंजाइश रहे जब कभी हम दोस्त हो जाए तो शर्मिंदा न हो मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पॉलीटिकल पार्टी को सलाह देते हुए
किसी भी गलत सोशल मीडिया पोस्ट के को हटाया जा सकता है किसी भी राज्य में अधिकतर नॉमिनेटेड अधिकारी हटवा सकेंगे । जो सही नहीं है बिना फैक्ट पर आधारित है
आप हम किसी की भी क्रिटिसाइज कर सकते हैं । मगर किसी प्रकार की गलत अफवाह फैलाने पर या गलत समाचार देने पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी
किसी भी प्रकार के सस्पेंशन बैंक ट्रांजैक्शन की इनफार्मेशन बैंक को रोजाना देनी होगी
फ्री फ्री दिए जाने वाली सभी चीजों पर रोक लगाई जाएगी जैसे शराब साड़ी कैश इत्यादि
किसी भी प्रकार की शिकायत करने के लिए टोल फ्री नंबर 1950
कांट्रेक्चुअल स्टाफ नहीं इस्तेमाल होगा और 3 साल से ज्यादा कैसे स्टाफ को बदलना होगा
इंटरनेशनल बॉर्डर पर ड्रोन से चेकिंग करेंगे और स्टेट बॉर्डर पर चेक पोस्ट बनेंगे
देश के सभी जिलों में 24 घंटे * 7 कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे जहां पर एक अधिकारी 24 घंटे बैठेगा शिकायत सुनने के लिए
हिंसा को रोकने के लिए जो भी सकते करनी होगी वह करेंगे होगी
चुनाव आयोग के ऐप पर शिकायत करने पर किसी भी प्रकार के करप्शन पर 100 मिनट के अंदर टीम पहुंचेगी
दागी उम्मीदवारों को तीन बार अखबार में विज्ञापन देना पड़ेगा
क्रिमिनल रिकॉर्ड वालों का पूरा रिकॉर्ड अखबार में देना पड़ेगा , पार्टी को बताना पड़ेगा कि दूसरा कैंडिडेट क्यों नहीं खड़ा किया ।
85 साल से ज्यादा के बुजुर्ग घर सेक्टर सकेंगे वोट
19 lacs सर्विस वोटर
47.1 crore महिला वोटर
16 जून को 17 वो लोकसभा कैकार्यकाल होगा खत्म
2 lacs से ज्यादा लोग 100 साल से उपर के मतदाता
10.5 lacs पोलिंग स्टेशन
55 lacs evm का होगा इस्तेमाल
1.82 करोड़ फर्स्ट टाइम वोटर
97 करोड़ मतदाता करेंगे वोट
चुनाव आयोग चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार
यह खबर अपडेट की जा रही है ।।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!