8 राज्यों की 58 सीटों पर वोटिंग जारी
देशभर में आज छठे फेज की वोटिंग जारी है। छठे फेज में 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर वोटिंग हो रही है। अभी तक 429 सीटों पर 5 फेज में मतदान हो चुका है। आखिरी 56 सीटों पर वोटिंग सातवें चरण में 1 जून को होगी।
चुनाव आयोग के मुताबिक, शनिवार को 58 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 25.76% वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 36.88% और सबसे कम ओडिशा में 21.30% मतदान हुआ।
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया पर शनिवार को एक पोस्ट किया है। उन्होंने बांकुड़ा जिले रघुनाथपुर में 5 EVM पर भाजपा का टैग लगे होने का आरोप लगाया है।
चुनाव आयोग ने इस पर कहा- वोटिंग शुरू होने से पहले कैंडिडेट के एजेंट साइन करते हैं। इन सेंटर्स पर TMC के एजेंट मौजूद नहीं थे, इसलिए सिर्फ BJP एजेंट्स के साइन हैं।
पश्चिम बंगाल के तमलुक में वोटिंग से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ झड़प में एक TMC समर्थक घायल हो गया। यहां से कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व जज भाजपा के प्रत्याशी हैं।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी से PDP की प्रत्याशी महबूबा मुफ्ती धरने पर बैठ गईं। उन्होंने EVM के साथ छेड़छाड़ और मोबाइल फोन का आउटगोइंग कॉल बंद करने का आरोप लगाया है।
2019 में इन सीटों पर सबसे ज्यादा भाजपा 40, बसपा 4, बीजेडी 4, सपा 1, जदयू 3, टीएमसी 3, एलजेपी और आजसू ने 1-1 सीट जीती थीं। कांग्रेस और AAP को एक भी सीट नहीं मिली थी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!