पहले चरण के चुनाव में 1625 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में हुआ सील
कई जगह पर हिंसा तो कहीं पर फर्जी मतदान की भी खबरें
नागालैंड के 6 जिलों में जीरो मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले फेज का मतदान कल सुबह सात बजे आरंभ हुआ और कई जगहों पर शाम 6:00 बजे के बाद भी मतदान के लिए लाइन लगी हुई नजर आई।
आपको बता दें की लोकसभा चुनाव 24 के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर शुक्रवार को मतदान संपन्न हो गया है। इस चुनाव में 1625 प्रत्याशी मैदान में थे जिनका भाग्य अब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद हो गया है। चुनाव का नतीजा सभी फेज के मतदान खत्म होने के बाद 4 जून को आएगा। चुनाव आयोग से रात 10 बजे तक मिले आंकड़ों के अनुसार 66.92 प्रतिशत लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया। सबसे ज्यादा मतदान त्रिपुरा में हुआ जहां पर 80% लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। मगर बिहार इस मामले में और राज्यों से पीछे रहा। बिहार के लोगों ने मतदान में रुचि कम दिखाई और कुल 48% वोटिंग बिहार में हुई। हालांकि रात के 10 बजे तक चुनाव आयोग की तरफ से पूरे आंकड़े जारी नहीं किए गए थे। हालांकि अंतिम आंकड़ा चुनाव आयोग से आने के बाद मतदान का प्रतिशत कुछ प्रतिशत बढ़ सकता है।
इस मतदान को लेकर पीएम मोदी ने पहले फेज में रहने वाले मतदाताओं से मतदान की अपील की थी। हिंदी, तमिल, मराठी समेत पांच भाषाओं में पीएम मोदी द्वारा वोट मांगे गए थे।
लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 19, 2024
पहले फेज में कहां-कहां हुई हिंसा
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज के लिए पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई। पश्चिम बंगाल के कुचबिहार में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच पथराव हुआ। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि हमारे पोलिंग एजेंट से मारपीट की गई जिसमें कई पोलिंग एजेंट घायल हुए हैं।
वही मणिपुर के इंफाल में मतदान के दौरान गोलीबारी की घटना हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक बंदूकधारी मतदान केंद्र के बाहर गोलियां चल रहा है और सुरक्षाकर्मी किनारे खड़े हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि खबरी प्रशाद अखबार इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
ईवीएम मशीन तोड़ी गई और ईवीएम का विरोध भी
हरिद्वार में मतदान करने के लिए पहुंचे एक शख्स ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को जमीन पर पटक दिया और चिल्लाते हुए कहने लगा कि बैलेट पेपर से मतदान कराए जाने चाहिए। हालांकि पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं दूसरी घटना महाराष्ट्र के नागपुर में घटित हुई जहां पर मतदान के लिए पहुंचे एक शख्स ने ईवीएम मशीन पर स्याही गिरा दी और चिल्लाने लगा की मतदान बैलेट पेपर से कराए जाने चाहिए। यहां पर भी पुलिस द्वारा इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।
मणिपुर के इंफाल में भी ईवीएम मशीन को तोड़ दिए जाने की सूचना मिली है। यहां पर कुछ ईवीएम मशीन को जला भी दिया गया।
फर्जी मतदान के आरोप भी
मणिपुर के इंफाल में लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ हथियारबंद लोगों ने उनका वोट डाल दिया है जिसको लेकर काफी देर तक हंगामा भी हुआ।
वही उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा सीट पर पुलिस के अधिकारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें कि वह मतदान करने आए लोगों से आधार कार्ड या आई कार्ड मांगते हुए नजर आ रहे थे। हंगामा बढ़ने के बाद उन्होंने कहा कि मुझे ऊपर से अधिकारियों के आदेश है।
सबसे छोटी महिला तो सबसे उम्रदराज महिला ने पहले फेज में डाला वोट
विश्व की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे ने पहले फेज में अपना वोट डाला। आपको बता दें की ज्योति विश्व की सबसे छोटे कद वाली महिला हैं। ज्योति का कद 2 फूट यानी 63 सेंटीमीटर है। वहीं दूसरी ओर सबसे बुजुर्ग महिला ने भी वोट डाला। 102 साल की उम्र दराज महिला ने अपना वोट डालकर लोगों को यह बताने की कोशिश की कि मतदान आपका अधिकार है। मतदान से ही आप अपनी सरकार को चुन सकते हैं। अगर आपको विरोध जताना भी है तो यहां पर नोटा का बटन है, नोटा बटन दबाए और सरकार को अपना विरोध जताए मगर मतदान जरूर कीजिए।
मणिपुर में दोबारा मतदान 26 अप्रैल को
हिंसा से जूझ रहे मणिपुर में मतदान के दिन भी हिंसा हुई और ईवीएम मशीन तोड़ी गई और जलाई गई। मणिपुर की दो लोकसभा सीट मणिपुर इनर और मणिपुर आउटर के कुछ हिस्सों में 26 अप्रैल को दोबारा से वोटिंग कराई जाएगी।
छत्तीसगढ़ में मतदान केंद्र के पास हुआ ब्लास्ट, एक जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के बीजापुर के उसूर थाना इलाके के गलगम मतदान केंद्र से लगभग 400 मीटर की दूरी पर एक ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया। जवान का नाम देवेंद्र कुमार है।
वहीं पश्चिम बंगाल के कुचबिहार में भी मतदान ड्यूटी में लगे सीआरपीएफ के जवान की मौत हो गई है।
नागालैंड में मतदान हुआ ही नहीं, जीरो वोटिंग
शायद भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ होगा कि किसी क्षेत्र में मतदान में लोगों ने हिस्सा ही ना लिया हो। नागालैंड के 6 जिलों मोन, लांगलेंग, टूएनसॉन्ग, नोकलाक, शामाटोर और किफीरे में जीरो वोटिंग हुई है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!