राहुल गांधी का वादा, बीजेपी 180 से सीधा 150 सीटों पर
प्रेरणा ढींगरा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस मे बीजेपी पर निशाना साधा। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी मौजूद थे। राहुल गांधी ने उस समय कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में 150 पर रुक जाएगी।
आपको बता दे की गाजियाबाद के अंदर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने भाजपा सरकार को लेकर एक बड़ा बयान दिया है और कहा है की मुझे पहले लगता था कि भाजपा को लोकसभा चुनाव में 180 सीट मिलेगी, लेकिन अब लगता है कि 150 पर ही सिमट जायगी।
जानिए राहुल गांधी ने क्या कहा?
गाजियाबाद में राहुल गांधी ने दावा किया है कि “मैं सीटों की भविष्यवाणी नहीं करता। 15-20 दिन पहले मैं सोच रहा था कि बीजेपी लगभग 180 सीटें जीतेगी, लेकिन अब मुझे लगता है कि उन्हें 150 सीटें मिलेंगी। हमें हर राज्य से रिपोर्ट मिल रही है कि हम सुधार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में हमारा गठबंधन बहुत मजबूत है और हम बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे”।
नोटबंदी और अडानी का भी जिक्र राहुल गांधी ने किया। उन्होंने कहा कि “पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी ने नोटबंदी करके, गलत GST लागू करके और अडानी जैसे बड़े अरबपतियों का समर्थन करके रोजगार सृजन की व्यवस्था को कम कर दिया है”।
उन्होंने एक्स पर भी वीडियो शेयर करते हुए लिखा “15-20 दिन पहले मुझे लग रहा था भाजपा 180 सीटों तक जाएगी, पर अब ज़मीनी रिपोर्ट्स बता रही हैं कि वो 150 से भी आगे नहीं बढ़ने वाले”। राहुल गांधी ने आगे लिखा कि “INDIA गठबंधन मज़बूती से चुनाव लड़ रहा है और देश भर में जबरदस्त अंडरकरेंट है”।
अखिलेश यादव ने क्या कहा?
गाजियाबाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव भी शामिल थे। उस दौरान उन्होंने कहा कि ” जो पश्चिम से हवा चल रही है वो पूरी देश में फैल रही हैं। आज किसान दुखी है भारतीय जनता पार्टी की हर बातें झूठी हैं। जो सपने दिखाए वो भी अधूरे हैं। मझे पूरी उम्मीद है इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी”।
राहुल गांधी के दावे के अनुसार उनका चुनाव इंप्रूव कर रहा है। एक तरफ जहां भाजपा 400 पार के सपने देख रही है, वहीं राहुल गांधी का कहना है कि लोकसभा चुनाव में 150 पर ही भारतीय जनता पार्टी का खेल खत्म हो जाएगा। इस दावे के बाद कांग्रेस पार्टी की आंखों में भी जीत का सपना दिखाई दे रहा है अब यह सपना बीजेपी साकार होने देगी या नहीं यह तो आने वाला वक्त बताएगा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!