भाजपा अयोध्या सीट क्या हार गई , कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर अयोध्यावासी देशद्रोही ट्रेंड चल दिया
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा अयोध्या जाए तो वहां कोई खरीदारी ना करें।
प्रेरणा ढींगरा : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे के बाद भारतीय जनता पार्टी अयोध्या की सीट हार गई। उसके बाद 4 जून को दोपहर से ही सोशल मीडिया पर कुछ मुट्ठी भर लोगों ने बॉयकॉट अयोध्या ट्रेडिंग करना शुरू कर दिया । ऐसे लोग का सोशल मीडिया पर लगातार लिख रहे हैं अगर आप अयोध्या जा रहे हैं तो घर से ही प्रसाद और खाना-पानी साथ लेकर जाएं वहां कुछ ना खरीदें । लगातार लोग अयोध्या वालों को कोसते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से बीजेपी सपोर्टर अयोध्या को लेकर भड़ास निकाल रहे हैं। राम मंदिर बनने के बावजूद भी भाजपा को अयोध्या में हार का सामना करना पड़ा।
आपको बता दे की इस बार चुनाव के नतीजे ने सबको चौंका दिया है। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत से दूर रहना पड़ा और इसका गुस्सा लोग सोशल मीडिया के ऊपर अयोध्या के लोगों पर जता रहे हैं। एक तरफ भाजपा को उम्मीद थी कि चुनाव का नतीजा उनके लिए 400 पार पर जाएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। अयोध्या से संबंधित गुस्से वाली पोस्ट सोशल मीडिया की हर प्लेटफार्म पर चल रही है। यहां तक की बॉयकॉट अयोध्या नाम से मुहिम भी चलाई जा रही है।
आखिर क्या है यह बॉयकॉट अयोध्या?
#बॉयकॉटअयोध्यावासी करके लोग अपील कर रहे हैं कि अगर आप अयोध्या जाए तो वहां से पानी की बोतल तक ना खरीदे। खुद के वाहन से जाए और खाने पीने जैसी तमाम चीजों को साथ लेकर जाए। ताकि वहां से कुछ खरीदने की जरूरत ना पड़े। अयोध्या का हिस्सा फैजाबाद लोक सभा सीट में आता है और वहां से समाजवादी पार्टी ने विजय हासिल की है।
अयोध्या के लोगों को सोशल मीडिया पर दिए जा रहे हैं अपशब्द
इसी के चलते दक्ष चौधरी नाम के एक व्यक्ति को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने अयोध्या के लोगों को सोशल मीडिया पर अपशब्द कहे हैं है। दक्ष चौधरी के साथ अन्नू चौधरी नाम के एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है। उसकी एक वीडियो सामने आई थी जिसमें वह कहते हुए नजर आए की “तुम लोगों ने जिसका खाया, उसी को हरा दिया। देश और धर्म से बढ़कर तुम्हारे लिए जातिवाद हो गया। जिस पार्टी ने लाखों कारसेवकों पर गोलियां चलाईं, उन्हीं को जीता दिया और जिन्होंने श्री राम को घर वापसी कराई, उन्हें हरा दिया।
अन्नू चौधरी जो उनके साथ गाड़ी में बैठे हुए हैं उन्हें भी ऐसे ही कुछ कहते हुए सुना की “गद्दार हो भाई तुम लोग। पहले भी मुगलकाल में भी यही होता रहा है। इसका भुगतान देना पड़ेगा तुम लोगों को ही। उत्तर प्रदेश से ये उम्मीद नहीं थी ये, गद्दारों से।
अयोध्या में हार के बाद लोगों का गुस्सा साफ आंखों में नजर आ रहा है। इसी वजह से एक बॉलीवुड सिंगर और बीजेपी सपोर्टर सोनू निगम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “जिस सरकार ने पूरे अयोध्या को चमका दिया, नया एयरपोर्ट दिया, रेलवे स्टेशन दिया, 500 सालों के बाद राम मंदिर बनवाकर दिया। पूरी की पूरी एक टेंपल इकोनॉमी बनाकर दी, उस पार्टी को अयोध्या में लोकसभा सीट पर संघर्ष करना पड़ रहा है। शर्मनाक है अयोध्यावासियों!”
प्रसिद्ध भजन का एक कन्हैया मित्तल ने की अपील
प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे हैं ट्रेंड को रोके जाने की अपील की है और उन्होंने पूरे भारतवासियों से कहा है की अयोध्या सदियों से राम की थी आज भी राम की है कल भी राम की ही रहेगी । अपनी वीडियो में कन्हैया मित्तल ने अयोध्या का मतलब भी बताया है।
अब बात यह चल रही है कि जो भी व्यक्ति अयोध्या में जाएगा वह वहां से कुछ नहीं खरीदेगा। देश भर में बेशक लोकसभा चुनाव के अंदर एनडीए की जीत हुई पर फिर भी अयोध्या की सीट पर समाजवादी पार्टी की जीत के बाद यह भारतीय जनता पार्टी की सबसे बड़ी हार कहलाई जा रही है। जहां पर राम मंदिर बनाया वहीं पर अपने आप को हिंदुत्व पार्टी कहने वाली भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। इसी वजह से भाजपा समर्थकों के बीच अयोध्या को लेकर आक्रोश है।
खबरी प्रशाद अखबार की टीम ऐसे किसी भी व्यक्ति का समर्थन नहीं करती है जो देश में धार्मिक उन्माद फैलाता हो । हमारी भी आप सबसे अपील है कि ना तो इस तरीके की बातों को कह ना ही सोशल मीडिया पर फैलाएं और अगर कोई ऐसी बात सोशल मीडिया पर कर भी रहा है तो उसकी शिकायत पुलिस पर जरूर दर्ज कराए ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!