किसानों ने अनिल विज का रोका रास्ता, बोले-मैं गृहमंत्री था, भाग नहीं सकता था
अंबाला छावनी विधानसभा के क्षेत्र पंजोखरा में मंगलवार को पूर्व गृहमंत्री व छावनी से विधायक अनिल विज भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे। यहां पर किसानों ने उन्हें रोक लिया और उनसे एक के बाद एक प्रश्न करने शुरू कर दिए। जिसके बाद विज भी किसानों को समझाते नजर आए।
किसानों ने विज से पूछा कि किसान शांति से दिल्ली जा रहे थे, बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें क्यों रोका गया, उन पर गोलियां क्यों चलवाईं गईं। इस पर विज ने कहा कि मैं उस समय गृहमंत्री था, मैं भाग नहीं सकता हूं मैं अपनी जिम्मेदारी लेता हूं। उन्होंने कहा कि हमने गोली चलाई या नहीं चलाई, मगर मैं गृहमंत्री था।
इसके बाद किसानों ने कहा कि आंसू गैस के गोले छोड़े गए, पानी की बौछारें मारी गईं। आज आपकी सरकार है, एक भी बंदे को चंडीगढ़ जाना हो या अस्पताल जाना हो रास्ता क्यों नहीं खोल दिया जाता है। विज ने कहा कि मैं तो अब सिर्फ एमएलए हूं। मैं तो आपके काम करने के वास्ते एमएलए हूं। उन्होंने यह भी कहा कि क्या आप मानते हैं कि मैंने काम किए हैं। इस पर किसानों ने कहा यह बात मानते हैं कि आपने काम किए हैं। इसके बाद एक किसान ने विकास कार्य पर भी सवाल उठा दिया। इस पर विज ने कहा कि मेरे संज्ञान में नहीं हैं। आगे विज ने कहा कि आपने रोका मैं भागा तो नहीं। दूसरे नेताओं की तरह मैं भागा तो नहीं, आप हम एक ही हैं। हमारे मुद्दे अलग-अलग हो सकते हैं, मगर हम एक हैं। हालांकि बाद में एक वीडियो ऐसा ही आया जिसमें भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए और काला झंडा दिखाकर विरोध भी किया गया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!