लोकसभा उम्मीदवार बन्तो कटारिया की रोड शो रहा फ्लॉप, 300 से 400 बीच ही रही लोगो की संख्या
कालका में भाजपा पार्टी की लोकसभा उम्मीदवार बांटो कटारिया का रोड शो कुछ खास नहीं रहा लगभग 300 से 400 के बीच लोग रहे उपस्थित।जबकि कालका शहर में मौजूदा चेयरमैन वे पार्षद भाजपा सरकार के है। उसके बावजूद भी इतने कम लोगो का रोड शो में आना बड़ी ही निराशा की बात है। इससे यह साफ झलकता है कि लोगों के मन में कुछ निराशा है। क्योंकि 10 साल अंबाला लोकसभा की सीट भाजपा की झोली में रही उस समय जल विभाग पूर्व सांसद स्वर्गीय रतनलाल कटारिया के पास था लेकिन पानी की समस्या कालका शहर में वैसी है जैसे पहले थी इसके लिए लोगों के मन में खेद है सबसे ज्यादा पार्षद इस समय भाजपा सरकार के हैं और अध्यक्ष भी भाजपा सरकार का ही है उसके बावजूद भी इतने कम लोगो की संख्या होना कहीं ना कहीं लोगों के मन की नाराजगी साफ झलक रही है। एक तरफ तो सरकार 400 पर का नारा दे रही है और दूसरी तरफ 300 से 400 लोग का रोड शो में भाग लेना यह सब दर्शाता है कि पार्टी की स्थिति कुछ ठीक नहीं है। बहुत मेहनत करनी पड़ेगी लोगों को अपनी तरफ खींचने के लिए। जबकि ऐसे रोड शो निकलने से आम जन को बड़ी परेशानी होती है क्योंकि लोग अपने काम के लिए घर से निकलते हैं और ऐसे रोड शो के कारण उन्हें जाम का सामना करना पड़ता है इस भीषण गर्मी। जबकि सरकार का नारा रहा है हर घर जल हर घर नल परंतु लोगो के घर मैं नल तो हैं पर जल नहीं है। पानी एक दिन छोड़ के लोगो के घर आता है सिर्फ और सिर्फ 25 से 30 मिनट के लिए। गई आते ही बिजली के गुल होने का काम भी शुरू हो चुका है ऐसे मुद्दो से सरकार कैसे उभर पाएगी। लगभग 4 से 5 महीनो मैं लोक सभा के चुनाव भी आने वाले है उस समय भी यह समस्याएं उभर कर सामने आयेगी और इन समस्याओं का क्या हाल सरकार निकलती है यह देखना होगा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!