रहमत होम सोसायटी में आरडब्लूयुए द्वारा पानी का कनेक्शन काटे जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने किया रोष प्रदर्शन
ढकोली क्षेत्र के किशनपुरा गांव में पड़ती रहमत होम सोसायटी में आरडब्लूयुए द्वारा पानी का कनेक्शन काटे जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने रोष प्रदर्शन किया और पुलिस को भी शिकायत दी। रोष प्रदर्शन कर रहे सोसायटी के लोगों ने बताया की उनकी सोसायटी में रहने वाली मोनिका सैनी नामक महिला ने उनका पानी का कनेक्शन काटा है और वह अपने आप को सोसायटी का प्रधान भी बताती है जबकि सोसायटी द्वारा कोई चुनाव नही किया गया और ना ही किसी को प्रधान बनाया गया है। सोसायटी निवासी फसी एहमद, नेहा शर्मा, शेष्ठा, अविनाश रानी और पंकज ने बताया कि यह महिला जान बूझकर उन्हें परेशान कर रही है। पहले भी वह कई बार उनके साथ झगड़ा कर चुकी है और दो तीन बार पहले भी पानी काट चुकी है। जिसकी शिकायत पुलिस को भी कि हुई है लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नही कर रही। जिसके चलते आज फिर से उन्होंने पानी का कनेक्शन काट दिया है। लोगों ने बताया कि उनकी सोसायटी में गार्ड्स रखे हुए हैं लेकिन बावजूद इसके लगातार चोरियां हो रही है। सोसायटी में सीसीटीवी लगा हुआ है लेकिन जिस दिन चोरी होती है, उस दिन सीसीटीवी पता नही कैसे खराब हो जाता है और चोरों कि रिकार्डिंग नही आती है। मेंटेनस के नाम पर 500 रूपये हर महीने उनसे लिए जाते हैं, लेकिन उनको पैसे देने का कोई फयदा नही हो रहा है। कोई काम करवाना होता है तो बार बार शिकायत करने के बावजूद उनका काम नही किया जाता। जिसके चलते उन्होंने परेशान होकर पिछले दो तीन महीने से पैसे देने बंद कर दिए है। लोगों ने बताया कि पैसे का हिसाब जब भी आरडब्लूयुए से मांगा जाता है तो वह बात को गोल मोल करके उनको दफ्तर से बहार निकाल देते हैं। लोगों ने बताया कि जब वह इसकी शिकायत नगर परिषद से करते हैं तो वह बोलते हैं के बिल्डर द्वारा सोसायटी हैंड ओवर नही की गई है। जिस कारण हम इस में कुछ नही कर सकते। लोगों ने मांग की के महिला होने के चलते वह मोनिका सैनी को कनेक्शन काटने को नही रोक सकते ताकि हमारे ऊपर कोई गलत आरोप ना लगे, इस लिए हम बार बार पुलिस को शिकायत कर रहे हैं लेकिन पुलिस भी उनकी सुनवाई नही कर रही है। लोगों ने पुलिस व प्रसाशन से मांग की के उ की समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।
मोनिका सैनी, प्रधान रहमत होम सोसायटी ढकोली ने कहा कि हमने किसी के साथ कोई अन्याय नहीं किया है। जिन लोगों ने मेंटेनेंस नहीं दिया, उन्हीं का कनेक्शन काटा गया है। सोसायटी के ट्यूबवेल का हर महीने डेढ़ से दो लाख रुपये का बिल आता है, जो सोसायटी के लोगों द्वारा एकत्रित किए गए पैसों से भरा जाता है। अगर कुछ लोग पैसे देंगे और कुछ नहीं, तो काम कैसे चलेगा? जो पैसे देगा, उसी को सुविधा मिलेगी। शिकायत करने वाले व्यक्ति का पिछले दो वर्षों से मेंटेनेंस पेंडिंग है, जिसमें 13,000 रुपये से अधिक का भुगतान बकाया है। कुल 21 लोग हैं जिनका भुगतान पेंडिंग है, इनमें से कुछ लोग भुगतान करने के लिए तैयार हैं, लेकिन यह लोग उन्हें भी भुगतान करने से रोक रहे हैं। हम सात लोग सोसायटी का काम संभाल रहे हैं, और सभी मेरे साथ हैं। हमें बिल्डर और प्रशासन द्वारा लिखित में अथॉरिटी दी गई है, जिसके सारे प्रमाण हमारे पास हैं। जब भी इनसे मेंटेनेंस मांगा जाता है, ये लोग गाली-गलौज और बदसलूकी करते हैं, जिसके सारे प्रमाण मेरे पास हैं और समय आने पर मैं पुलिस और प्रशासन को दिखा दूंगी। मैं किसी के साथ गलत नहीं कर रही हूं, बल्कि सोसायटी के फायदे के लिए ही काम कर रही हूं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!