ना बीजेपी , ना कांग्रेस चंडीगढ़ की लिस्ट कब ; उम्मीदवार परेशान
भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दूसरी लिस्ट भी आ गई है जिसमें 72 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। इस लिस्ट में हरियाणा से 6 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं जबकि एक बार फिर चंडीगढ़ एवं पंजाब को इस लिस्ट में जगह नहीं मिली है।
चंडीगढ़ से चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों को पूरी उम्मीद थी की दूसरी लिस्ट में चंडीगढ़ को जगह मिल जाएगी। मगर लिस्ट जारी होने के बाद चंडीगढ़ का नाम नहीं होने से चुनाव लड़ने वाले कई उम्मीदवार निराश नजर आए।
एक उम्मीदवार के समर्थक ने कहा कि जैसे-जैसे लिस्ट लेट हो रही है ऐसा लगता है की संभावित चंडीगढ़ से जितने लोग उम्मीदवार हैं शायद किसी का भी उसमें नाम नहीं आएगा कोई बाहर से ही उम्मीदवार चंडीगढ़ की लोकसभा सीट पर उतारा जाएगा। मगर अभी यह सिर्फ कयास है, असली पता तो तभी चलेगा जब लिस्ट जाहिर हो जाएगी।
भाजपा के अलावा कांग्रेस की भी लिस्ट का इंतज़ार अभी सभी प्रत्याशी कर रहे हैं।
चंडीगढ़ से कांग्रेस की तरफ से लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की भी धड़कनें बढ़ी हुई है। हर दिन सवेरा होने के साथ यह उम्मीद होती है कि आज की शाम तक तो लिस्ट में नाम आ ही जाएगा मगर दिन ढलते ढलते उम्मीदों का दीपक फिर बंद हो जाता है क्योंकि लिस्ट नहीं आती है। ऐसे ही एक उम्मीदवार के समर्थक से जब आज हमने बात की तो उनका कहना था एक-दो दिन के अंदर चंडीगढ़ की लिस्ट आने की संभावना है। चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में गठबंधन हुआ है तो चंडीगढ़ से कांग्रेस के उम्मीदवार को ही टिकट मिलेगी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!