क्या है लखपति दीदी योजना, जिसका बजट में वित्त मंत्री ने किया जिक्र
1 जनवरी को हुए अंतरिम बजट सेशन के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आमजन के लिए बहुत सी योजनाओं की घोषणा की । उन्हें में से एक योजना लखपति दीदी योजना के बारे में उन्होंने बताया । अब लखपति दीदी योजना के बारे में हर महिला जानना चाहती है क्या वह भी लखपति बन सकती है । तो आज आपको बताते हैं कि आखिर लखपति दीदी योजना है क्या और कैसे इस योजना में एक महिला लखपति बन सकती है । इस योजना के क्या नियम है ।
लखपति दीदी स्कीम आखिर है क्या ?
हाल ही में पेश हुए अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने लखपति दीदी स्कीम के बारे में बताते हुए कहा की अब तक एक करोड़ महिलाएं इस स्कीम का लाभ उठा चुकी हैं और अब योजना के दायरे को एक करोड़ से बढ़ा कर तीन करोड़ किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इस स्कीम का लाभ उठा सकें। पर क्या आपको पता है की लखपति दीदी स्कीम है क्या और इस स्कीम के तहत महिलाओं को किस तरह की सुविधाएं प्राप्त हो रही है।
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मोदी सरकार कई योजनाएं चला रही है. उन्हीं में से एक लखपति दीदी योजना भी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, लखपति दीदी को बढ़ावा दिया जाएगा। इस योजना ने 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव लाया है।इससे महिलाएं आत्मनिर्भरता बनी हैं। सरकार का लक्ष गांव की महिलाओं को समृद्ध और सशक्त बनाना है। यह योजना गरीबी उन्मूलन और आर्थिक सशक्तीकरण के व्यापक मिशन के अनुरूप है। इस योजना के तहत महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि वे प्रतिवर्ष 1 लाख रुपए से अधिक कमा सकें।
आइए जानते हैं की महिलाएं किस तरह से इस स्कीम का लाभ उठा सकती हैं और ये कितना मददगार साबित हो सकता है। लखपति दीदी स्कीम महिलाओं के लिए बहुत मददगार हो सकती है। इस स्कीम के तहत महिलाएं अपने खुद के व्यापार की शुरुआत कर सकती हैं और वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकती हैं। इससे महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन का मौका मिलता है और उनकी स्वतंत्रता बढ़ती है।
कैसे जुड़े लखपति दीदी स्कीम से
बता दें कि लखपति दीदी योजना का फायदा लेने के लिए महिलाओं का किसी स्वयं सहायता समूह से जुड़ा होना अनिवार्य है। योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी उन महिलाओं को चुना जाता है, जिनकी सालाना आमदनी बेहद कम होती है इसके बाद उन्हें 1-5 लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त कर्ज दिया जाता है।
लखपति दीदी योजना का लाभ उठाने के लिए महिला को संबंधित राज्य का स्थायी निवासी होना जरूरी है।
महिला का स्वयं सहायता समूहों से जुड़ा होना अनिवार्य है।
महिला की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
महिला की सालाना आय 3 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
केवल महिलाएं ही मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना के लिए आवेदन कर सकेगी।
लखपति दीदी योजना की ज्यादा जानकारी करने के लिए सरकार की वेबसाइट जरूर पढ़ें ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!