लड्डू ना भाजपा के ,ना ही कांग्रेस के : जीत की तैयारी यहां भी
ट्राई सिटी की मिठाई की दुकानों पर 10 कुंतल से भी ज्यादा लड्डू हो रहे हैं तैयार
पूरे देश में 3 लाख किलो लड्डू बंटने की संभावना
4 जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम आने वाला है और किसी न किसी को तो जीतना ही है । यह तो निश्चित बात है । जो भी नेता जीतेगा उसके समर्थक जीत की खुशियों को लड्डू बटवा कर अपनी अपने आसपास के लोगो को जताते हैं । सिर्फ अकेले अगर चंडीगढ़ की बात की जाए तो चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद 5 कुंतल लड्डू बांटे जाने की संभावना है । लड्डुओं को भी नहीं पता कि वह भाजपा की खेमे में बटेंगे या वह कांग्रेस के खेमे में बाटेंगे , या फिर लड्डुओं पर पार्टी का नाम ना लिख करके किसी निर्दलीय का भी नाम लिखा जा सकता है ।
पूरे ट्राई सिटी में 25 कुंतल से ज्यादा लड्डू बंटने की संभावना
अगर बात पूरी ट्राई सिटी की जाए तो ट्राई सिटी के अंदर चंडीगढ़ लोकसभा सीट , अंबाला लोकसभा सीट , पटियाला लोकसभा सीट और मोहाली लोकसभा सीट लगती है । चार लोकसभा सीट लगने की वजह से मिठाई बनाने वाले भी पहले से लड्डुओं को तैयार करने में जुटे हुए हैं । क्योंकि उनको पता है चुनाव परिणाम आने के बाद में खुशियों के लड्डू तो बंटने ही है । जीते चाहे बीजेपी का नेता या फिर जीते कांग्रेस का नेता , या फिर कोई निर्दलीय , लड्डू तो बांटने ही है ।
पूरे भारत में तीन लाख किलो लड्डू बाटने की संभावना
पूरे भारत में 542 सीटों के चुनाव परिणाम आज दोपहर के बाद धीरे-धीरे आने शुरू हो जाएंगे । 542 सीट इसलिए क्योंकि एक सीट का परिणाम पहले ही घोषित हो चुका जो कि भाजपा निर्विरोध जीत चुकी है । एक अनुमान के अनुसार हर एक सीट पर अगर पांच कुंतल लड्डू या मिठाई बांटी जाती है तो 542 सीट पर 3 लाख किलो से भी ज्यादा लड्डू या फिर मिठाइयां बांट दी जाएगी ।
नेताजी की जीत का लड्डू खाए जरूर , पर सेहत का भी रखे ध्यान
आप जिस भी इलाके से हो नेताजी की जीत का लड्डू अगर आप खा रहे हैं तो अपनी सेहत का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है । क्योंकि आमतौर पर फ्री में बांटे वाली जाने वाले लड्डू सस्ती कीमत के होते हैं और हल्की क्वालिटी के होते हैं । तो कहीं ज्यादा लड्डू खाने के चक्कर में सेहत ना बिगड़ जाए और जीत तो नेताजी को मिली पर लड्डू खाने वाला अस्पताल पहुंच जाए ।
ट्राई सिटी की विभिन्न मिठाई की दुकानों पर लड्डुओं के रेट
हमारी टीम ने ट्राई सिटी की अलग-अलग दुकानों पर जाकर लड्डुओं के रेट जानने की कोशिश की । तो हर जगह पर लड्डू के रेट लड्डू की क्वालिटी के हिसाब से हमें अलग अलग मिले ।
अगर बात देसी घी के मोतीचूर लड्डू की करें तो यह 450 सौ से 600 किलो के बीच में उपलब्ध है ।
वही डालडा घी का मोतीचूर का लड्डू ढाई सौ से 350 किलो के बीच में उपलब्ध है ।
लेकिन हमारी टीम ने पता लगाया चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के पास दढ़वा में भारी मात्रा में लड्डू तैयार किए जा रहे हैं ना सिर्फ चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के पास दड़वा में बल्कि पंचकूला , मोहाली जीरकपुर में भी अलग-अलग जगह पर सस्ती क्वालिटी के लड्डू तैयार किए जा रहे हैं और अगर इनके रेट की बात की जाए तो 5 किलो लड्डू का डब्बा महज 700 से 800 रुपए में उपलब्ध है । और सबसे ज्यादा जो लड्डू बांटे जाएंगे वह 700 से 800 रुपए किलो वाले लड्डू ही बांटे जाएंगे ।
सब कुछ जानकार भी स्वास्थ्य विभाग की आंखें बंद
आम जनता से लेकर सरकारी कर्मचारी तक को पता है की जीत के दिन जीतने वाले नेता के समर्थक लड्डू बांटते हैं परंतु शायद यह चंडीगढ़ , पंचकूला या मोहाली के खाद्य विभाग को नहीं जानकारी है , या फिर जानकारी होते हुए भी उन्होंने अपनी आंखें इस तरफ से फेर रखी हैं । क्योंकि पिछले कई दिनों से तेज गर्मी पड़ रही है और मिली जानकारी के अनुसार 2 तारीख की शाम से ही लड्डुओं को बनाने का सिलसिला शुरू हो चुका है । अब ऐसे में समझा जा सकता है कि किसी भी दुकानदार के पास में लड्डुओं को सही सलामत रखने के लिए ना तो इतने बड़े फ्रीजर होते हैं ना ही फ्रिज , ऐसे में लड्डुओं के जल्दी खराब होने का अंदेशा बना रहता है और खुशियों के यही लड्डू जब बाजारों में बांटे जाएंगे तो कहीं खुशियों की जगह पर कही बीमारी ना बंट जाए ।
खबरी प्रशाद की अपील
खबरी प्रसाद अखबार की टीम की भी आपसे अपील है की लड्डू या मिठाई खाए जरूर पर अपनी सेहत को ध्यान में रखकर । कहीं ऐसा ना हो की लड्डू खाने के चक्कर में बीमारी घर ले आए और बाद में वह बीमारी जेब पर भारी पड़ जाए ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!