क्या स्वाति मालीवाल छोड़ेंगी आम आदमी पार्टी ? सोशल मीडिया प्रोफाइल बदली
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया से केजरीवाल की फोटो हटा दी है । केजरीवाल की फोटो हटाए जाने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि स्वाति मालीवाल बहुत जल्द ही आम आदमी पार्टी से भी इस्तीफा दे सकती हैं । हालांकि अभी तक इस मामले में स्वाति मालीवाल ने अपना किसी भी प्रकार का कोई रुख स्पष्ट नहीं किया है कि आखिरकार उन्होंने सोशल मीडिया से अरविंद केजरीवाल की फोटो क्यों हटाई है । लेकिन पिछले तीन-चार दिनों में जिस तरीके का घटनाक्रम स्वाति मालीवाल के साथ हुआ है उसको देखकर यह कहा जा रहा है कि स्वाति मालीवाल जल्द ही आम आदमी पार्टी को टाटा कर सकती है ।
अब आपको बताते है पूरा मामला हुआ क्या है ?
बीते कई दिनों से दिल्ली की पूर्व महिला अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल चर्चा में है । दरअसल 5 दिन पहले स्वाति मालीवाल अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके सरकारी घर पर पहुंची थी। स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि केजरीवाल के PA विभव कुमार ने उनके साथ केजरीवाल के घर पर मारपीट की और गालियां दी इस बात को लेकर बीते देर शाम को स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के सिविल लाइंस पुलिस थाने में विभव कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी ।
मारपीट कांड के बाद संजय सिंह ने की थी प्रेस कांफ्रेंस और बताया था गलत
मारपीट कांड के अगले दिन ही आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता संजय सिंह ने इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और पूरे मामले में स्वाति मालीवाल का ही पक्ष लिया था , और कहा था कि विभव कुमार के ऊपर आम आदमी पार्टी कार्रवाई करेगी ।
कल आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि स्वाति मालीवाल झूठी है
बीते कल शुक्रवार शाम को आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्वाति मालीवाल पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था । उन्होंने कहा था की जो वीडियो देखे गए हैं उसके आधार पर मैं कह रही हूं कि स्वाति मालीवाल झूठ बोल रही है ।
आतिशी की प्रेस कांफ्रेंस के बाद स्वामी मालीवाल ने सोशल मीडिया पर निकली थी अपनी भड़ास
मंत्री आतिशी की प्रेस कांफ्रेंस के बाद स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालते हुए लिखा था
पार्टी में कल के आए नेताओं से 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को BJP का एजेंट बता दिया। दो दिन पहले पार्टी ने PC में सब सच क़बूल लिया था और आज U-Turn
ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज़ खोलूँगा। इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है।
आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए। कोई बात नहीं, पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले ही लड़ती आई हूँ, अपने लिए भी लड़ूँगी। जमकर करैक्टर असैसीनैशन करो, वक़्त आने पर सब सच सामने आएगा!
और आज 18 में की सुबह स्वामी ने अपना सोशल मीडिया प्रोफाइल बदल लिया है
18 में को सुबह लगभग 9:00 के आसपास स्वाति मालीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अरविंद केजरीवाल की फोटो हटा दी है । उसके बाद राजनीतिक गलियारों में यह प्रयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही मालीवाल आम आदमी पार्टी से दूरी बना सकती हैं ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!