पीएम प्राण प्रतिष्ठा करेंगे तो क्या मैं वहां ताली बजाऊंगा ? पुरी के शंकराचार्य ने किया अयोध्या नहीं जाने का ऐलान !!!!!
22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्राण प्रतिष्ठा किए जाने के कार्यक्रम को लेकर लगातार संतों द्वारा विरोध किया जा रहा है । पहले शंकराचार्य अभी मुक्तेश्वर आनंद सरस्वती ने कहा था कि जब मंदिर अधूरा है तो प्राण प्रतिष्ठा करने की इतनी जल्दबाजी क्यों ? और अब जगन्नाथ पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि सभी प्रमुख धर्मस्थलों को पर्यटन स्थल बनाया जा रहा है इन्हें भोग विलास्टा की चीजों से जुड़ा जा रहा है यह ठीक नहीं है । रतलाम में मीडिया से बात करते हुए शंकराचार्य ने कहा कि मुझे राम मंदिर कमेटी की तरफ से एक व्यक्ति के साथ आने का न्योता मिला है । मगर मैं वहां जाऊंगा नहीं , क्योंकि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य जजमान के तौर पर प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया गया है । और संभावना इस बात की है कि प्रधानमंत्री ही अपने हाथों से रामलाल की मूर्ति को गर्भ ग्रह में सिंहासन पर विराजमान करेंगे । तो जब मोदी जी लोकार्पण करेंगे मूर्ति का स्पर्श करेंगे तो क्या मैं वहां तालियां बजाकर जय-जय कर करूंगा मेरे पद की भी मर्यादा है राम मंदिर में मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा शास्त्रों के अनुसार होनी चाहिए ऐसे आयोजन में मेरा जाना उचित नहीं है ।
इसके पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिना पत्नी के प्राण प्रतिष्ठा में आने पर भी सवाल उठ चुके हैं ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!