किसानों से कैसा डर जो खट्टर को दी Z प्लस सुरक्षा : अभय चौटाला
बोले- पूर्व सीएम मनोहर लाल को किसानों से कैसा डर, ले रखी है जेड प्लस सुरक्षा
कांग्रेस पर भी जमकर निकाली भड़ास
इनेलो के प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय सिंह चौटाला ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर कटाक्ष किए। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को किसानों का डर दिखाकर जेड प्लस सुरक्षा दी गई है। लेकिन समझ नहीं आ रहा कि किसानों से कैसा डर है। अगर इतना ही डर है तो पूर्व सीएम को विदेश चले जाना चाहिए। हरियाणा में रहने का कोई अधिकार नहीं है।
इतना ही नहीं उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर पूर्व सांसद राजकुमार सैनी के साथ गठबंधन करवाने के आरोप लगाए। वह लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा एक वाशिंग मशीन की तरह काम कर रही है, जो चंद मिनटों में भ्रष्टाचारियों को ईमानदार बना देती है।
सरकार ईडी का डर दिखाकर नेताओं को पार्टी में शामिल कर रही
उन्होंने कुरूक्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल को लेकर कहा कि कभी कोयला घोटाले में शामिल रहे, आज भाजपा में शामिल होने के बाद पाक-साफ हो गए हैं। कांग्रेस से भाजपा में शामिल करने के एक घंटे बाद ही उनको प्रत्याशी बना दिया। ऐसे एक नहीं अनेक उदाहरण हैं। सरकार ईडी का डर दिखाकर नेताओं
को पार्टी में शामिल कर रही है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि समय बड़ा बलवान होता है और जो जैसा करता है, उसे वैसा ही भुगतना पड़ेगा। एक समय ऐसा था जब हमने केजरीवाल से ओमप्रकाश चौटाला के लिए अर्जी लगाई थी, जिसे दिल्ली सरकार ने नामंजूर कर दिया था और उसी बैरक में केजरीवाल को चौधरी ओमप्रकाश चौटाला दिखाई दे रहे हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!