यूट्यूबर कुंवारी बेगम गिरफ्तार : यूट्यूब पर वीडियो डाल बच्चों का रेप कैसे करें बताया
प्रेरणा ढींगरा : गाजियाबाद पुलिस ने एक महिला यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है । पकड़ी गई महिला अपने यूट्यूब चैनल पर बच्चों के साथ यौन शोषण कैसे किया जाए, इस बारे में बताती थी। मामला दर्ज होते ही वीडियो को सोशल मीडिया से हटाया गया। पकड़ी गई महिला के घर से एक लैपटॉप और फोन बरामद किया गया।
आपको बता दे की यूट्यूबर कुंवारी बेगम को गाजियाबाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर नवजात और नाबालिक बच्चों के साथ यौन शोषण कैसे किया जाए यह बताती थी। मामले के चलते गिरफ्तारी के वक्त उसका फोन और लैपटॉप कब्जे में लिया गया। इस बात पर एक्शन तब लिया गया जब मामला राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग तक पहुंचा। दीपिका नारायण भारद्वाज की शिकायत पर गाजियाबाद के कौशांबी थाने में 12 जून को कुंवारी बेगम के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67ए, 67बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानिए वीडियो में ऐसा क्या था
कुंवारी बेगम नाम से गेमिंग यूट्यूब चैनल चलाने वाली कुंवारी बेगम अपने वीडियो के माध्यम से बच्चों के साथ बलात्कार को बढ़ावा देती थी। एक वीडियो में शिखा मैत्रेय उर्फ कुंवारी बेगम बता रही है कि बच्चों के साथ यौन संबंध कैसे बनाया जाए। इस वीडियो का शीर्षक उन्होंने रखा की- See Will Say Not Late Her। इसमें यह भी बताया है कि कैसे पुरुषों को महिलाओं की सहमति का इंतजार नहीं करना चाहिए, यौन संबंध के दौरान आक्रमक रूप को बढ़ावा दिया गया है। यही नहीं कुंवारी बेगम नाम के यूट्यूब चैनल पर कई सारी अश्लील वीडियो डाली हुई है जैसे की हाउ टू मेक हेर वेट, हाउ टू इंक्रीज बॉडी काउंट।
उसने अपने वीडियो में कहा कि “मैं यह भी बताती हूँ कि आपको हस्तमैथुन क्यों करनी है। एक छोटा बच्चा ढूँढो। छोटा बच्चा, जिसके दाँत ना हों। पहले देखो कि तुम्हारे आसपास कौन-सा नवजात बच्चा है। जो नवजात है उसकी मम्मी से बोलो कि मैं इसे खिलाने ले जा रहा हूँ। उसकी मम्मी से परमिशन ले लो कि इसको खिलाने लेकर जाता हूँ मैं।” और इस गंदी सोच को आगे जारी रखते हुए वह कहती है कि “उसके बाद उसे बच्चे को ले जाओ और उसके साथ कुछ करो। मैं इसके लिए माफी नहीं माँगती। अगर मेरे लिंग होता तो मैं ऐसा जरूर करती। सो बिना दाँत का…ओहो। यह एक अद्भुत अनुभव होगा।
कौन है कुंवारी बेगम
शिखा मैत्रेय नाम की यूट्यूबर ने कुंवारी बेगम के नाम से यूट्यूब पर चैनल बना रखा है। इस चैनल पर 100 से अधिक वीडियो डाली हुई है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली है। शिखा निफ्ट दिल्ली से 2021-22 बैच की पास आउट हैं। एनजीओ संस्थापक दीपिका नारायण भारद्वाज का कहना है कि सिर्फ शिखा मैत्रेय नहीं बल्कि उसके परिवार की भी जांच होनी चाहिए।
सोशल मीडिया पर न्यूडिटी की बाढ़
सोशल मीडिया पर आज भारत की आदि से ज्यादा लोगों के अकाउंट है । बल्कि कई लोगों के अकाउंट तो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी है । पर सबसे ज्यादा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक इंस्टाग्राम टेलीग्राम का इस्तेमाल ज्यादा होता है । जिस समय सोशल मीडिया को भारत में लाया गया था उसे वक्त लाने का उद्देश्य था कि लोगों को अपने जीवन स्तर में सुधार करना । पर कुछ लोग अपने थोड़े से लालच में अपने फॉलोअर बढ़ाने के चक्कर में सोशल मीडिया पर न्यूडिटी बढ़ा रहे हैं । आज के वक्त में लगभग सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर हर व्यक्ति न्यूडिटी का शिकार हो रहा है । सरकार को चाहिए कि न्यूडिटी बढ़ाने वाले ऐसे हर एक अकाउंट पर सख्ती के साथ बैन लगाया जाए।
कैसे बना सकते हैं सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट
कोई भी व्यक्ति जिसके पास एक मोबाइल नंबर है किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाकर अपना वर्चुअल अकाउंट बना सकता है । और एक ही नहीं अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी वर्चुअल अकाउंट बनाया जा सकते हैं । भारत में सोशल मीडिया फॉर वर्चुअल अकाउंट बनाने पर किसी प्रकार की कोई भी रोक नहीं है। यही वजह है कि धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर न्यूडिटी बढ़ती जा रही है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!