कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी मे 18वीं राष्ट्रीय मात्सोगी का आयोजन किया गया ।
खबरी प्रशाद : कालका ( सुनील दत्त )
कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी मे 18वीं राष्ट्रीय मात्सोगी डोचैम्पियनशिप-23 जिसमें हिमाचल के भी कई खिलाड़ियों ने भाग लिया है अलग-अलग डिस्ट्रिक्ट के कई स्कूलों के 9 लड़कों और 12 लड़कियां, के साथ 21 खिलाड़ियों ने भाग लिया
21 खिलाड़ियों के सहयोग के लिए उनके साथ जिले कांगड़ा के महासचिव विजय कुमार (डोगरा) ब्लैक बेल्ट 3rd डिग्री (राष्ट्रीय रेफरी) (अध्यक्ष) कांगड़ा मात्सोगी-डो एसोसिएशन पूजा ब्लैक बेल्ट 1 डिग्री सहायक टीम कोच (महासचिव) कांगड़ा मात्सोगी-डो एसोसिएशन
लक्ष्य कुमार डिग्री टीम कोच,आंचल रानी ब्लैक बेल्ट 2 डिग्री (महासचिव) मात्सोगी-डो एसोसिएशन हिमाचल (राष्ट्रीय रेफरी) संजय कुमार ब्लैक बेल्ट 4 डिग्री (राष्ट्रीय रेफरी) (अध्यक्ष) मात्सोगी-डो एसोसिएशन हिमाचल प्रमुख तौर पर उनके साथ रहेंगे लड़कियों और लड़कों में विजेता खिलाड़ियों के नाम लड़कियाँ 12,आशिमा, ब्रोंज मेडल निहारिका, सिल्वर मेडलअंशिका ठाकुर, ब्रोंज मेडलशिवन्या मल्होत्रा। ब्रोंज मेडल मन्नत, ब्रोंज मेडल कृतिका राणा, सनाया सैनी, ब्रोंज मेडल नव्या, गोल्ड मेडल नंदिनी पंसोत्रा, निकिता, अदिति, ब्रोंज मेडल दिव्यांशी, सिल्वर मेडल लड़का 09, मानविक, सिल्वर मेडल कृष्णव राणा, रूद्र वर्मा, ब्राउन मेडलशिवांक सिंह राणा, ब्रोंज मेडलआर्यन, ब्रोंज मेडल रूद्र सिंह पनियाल, केशव शर्मा, लक्ष्य कुमार, गोल्ड मेडल तुषार ठाकुर, गोल्ड मेडल।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!