अपने तो अपने होते हैं इसलिए आस ही नहीं विश्वास भी रूठों की घर वापसी होगी
मात्र 48 घंटे बाकी , चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर चुनाव के लिए मात्र 48 घंटे का वक्त बचा है । और इस 48 घंटे के वक्त में ही गठबंधन को अपनी जीत का दावा मजबूत करना होगा । वरना बाजी हाथ से पलट भी सकती है । वहीं भारतीय जनता पार्टी इस बाजी को किसी भी कीमत पर पलटने के लिए हसरत लिए बैठी है ।
आस ही नहीं विश्वास भी
रूठों की घर वापसी हो जायेगी
अजय देवगन की एक फिल्म का गाना है आस ने दिल का साथ ना छोड़ा वैसे हम घबराए तो , इस समय पूरी तरीके से आम आदमी पार्टी की चंडीगढ़ ईकाई पर सटीक बैठता है । क्योंकि आप के नेताओं को एक उम्मीद है कि हमारे तीनों भाई-बहन जो हमसे रूठ कर परायों के पास चले गए थे । वह घर वापस आ जाएंगे । आम आदमी पार्टी के ही नेता प्रदीप छाबड़ा का कहना है अपने तो अपने होते हैं । बेगानो के पास तो सिर्फ सपने होते हैं ।
भाजपा को भी डर , कहीं कोई रूठ न जाए
भारतीय जनता पार्टी के नेता भले कितना भी कुछ कहे मगर डर उनको भी सता रहा है । यही वजह है भाजपा ने अपने सभी पार्षदों को हरियाणा में पंचकूला के नए ऑपरेशन लोटस हाउस में रख रखा है । टॉकीज इस तरीके की है कि उनसे सिर्फ और सिर्फ भाजपा के नेता मिल सकते हैं मीडिया को भी दूर रखने की कोशिश की जा रही है ।
काला , नेहा और पूनम के घर वाले परेशान
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आम आदमी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में जाने वाले गुरचरणजीत कला , नेहा मुसावत और पूनम का कोई पता नहीं चल पा रहा है । जिसकी वजह से उनके परिजन बहुत परेशान है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ही भारतीय जनता पार्टी ने इन तीनों पार्षदों को अपने सीनियर नेताओं की मौजूदगी में रखा हुआ है । अभी 2 दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने इन तीनों नेताओं की भाजपा पूर्व अध्यक्ष अरुण सूद और बीजेपी चंडीगढ़ के प्रभारी विनोद तावडे के साथ फोटो जारी कर यह संदेश दिया था की तीनों पार्षद बीजेपी के साथ हैं ।
अगर तीनों नहीं आए तो गठबंधन भी क्या बीजेपी की राह पर चलेगा
अगर उम्मीद ने विश्वास का साथ छोड़ दिया तो क्या गठबंधन भी भारतीय जनता पार्टी की राह पकड़ लेगा । और एक बार फिर अल्पमत वाली सरकार जीत हासिल कर जाएगी ।
देखना बड़ा दिलचस्प होगा आखिर 4 मार्च को क्या होगा। भरोसा जीतेगा या फिर भरोसा टूटेगा ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!