कुरकुरे और चिप्स की कीमत चुकाई खून से, ₹15 के लिए काटा महिला का नाक
दिल्ली प्रेरणा ढिंगरा
बिहार के अररिया जिले में एक महिला पर हमला कर उसकी नाक काटने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि ₹15 को लेकर विवाद शुरू हुआ था, इसके बाद महिला पर हमला कर दिया गया।
आपको बता दे कि यह घटना अररिया के तिरसकुण्ड पंचायत स्थित समौल हाट का है। जहां महज़ ₹15 के लिए एक महिला की नाक काट दी गई। घायल महिला की पहचान बुलबुल खातून (25 वर्ष) के रूप में हुई है। जो समौल वार्ड संख्या 6 निवासी मोहम्मद इम्तियाज की पत्नी है। बात की शुरुआत तब हुई जब महिला के बच्चे किसी दुकान पर जाकर कहां से चिप्स और कुरकुरे का पैकेट लेकर आए। लेकिन, उसे समय बुलबुल खातून के पास खुदरा रुपये नहीं थे तो उसने बाद में बकाया राशि देने की बात कही। इसी बात को लेकर दुकानदार और महिला के बीच विवाद शुरू हो गया। लड़ाई झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारापीटी शुरू हो गई। इसी बीच महिला पर फरसा और लाठी से हमला किया गया, जिससे उसकी नाक कट गई।
घायल महिला की मां का क्या कहना है?
दरअसल, घटना के संबंध में घायल महिला की मां असमीना खातून ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को सामान लाने के लिये जमशेद के पिता नसरुद्दीन के दुकान में भेजा था। दुकानदार के पास पहले से ही ₹15 का उधर था और जाते ही दुकानदार ने मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान जमशेद के पिता नसरुद्दीन ने फरसा से बेटी की नाक पर चला दिया। घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों और स्थानीय लोगों ने महिला को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका बाकी का इलाज हुआ। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित महिला की हालत में सुधार होने के बाद बयान लिया जाएगा। जिसके आधार पर आगे ही कार्रवाई की जाएगी।
जरा सोचिए ना तो उसे महिला ने चोरी करी और ना ही अपना उधार चुकाने से माना किया पर फिर भी दुकानदार में इतना गुस्सा था कि उसने उस महिला की नाक काट दी और वह भी बस ₹15 के लिए। चिप्स और कुरकुरे का दाम कितना महंगा हो गया कि लोगों को खून से उसका कर्ज चुकाना पड़ा। यह घटना साफ-साफ जाहिर करती है कि लोगों के मन में आज के समय में क्या चल रहा है कुछ नहीं कह सकते। इतना गुस्सा है कि एक दूसरे की जान तक लेने से पहले संकोच नहीं करते। हालांकि, घटना के बाद पीड़ित महिला की मां ने कहा कि उसे इंसाफ चाहिए। वहीं पीड़ित परिजनों ने थाने में आवेदन देने की भी बात कही है। घटना के बाद पीड़ित महिला की नाक कटने से रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!