कहां है चंडीगढ़ भाजपा में गुटबाजी ? कई मीडिया संस्थानों का दावा की चंडीगढ़ भाजपा में गुटबाजी है !
जिनको नजर आती है गुटबाजी उनके लिए , नजर बदलो नजरिया बदल जाएगा
लगातार कई अखबारों के द्वारा पिछले कुछ दिनों से यह छापा जा रहा था या राजनीतिक गलियों में इस बात की चर्चा हो रही थी कि चंडीगढ़ भारतीय जनता पार्टी में गुटबाजी चल रही है मगर साहब आप लोग पूरी तरीके से गलत है कहां गुटबाजी है कहीं गुटबाजी नहीं है । अगर गुटबाजी होती , तो चंडीगढ़ भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र की लांचिंग के दौरान गुट के लोग साथ होते । इसीलिए विरोधी गुटके लोगों को अच्छे काम से दूर रखा गया । कि कहीं नजर ना लग जाए ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!