किरण चौधरी ने कभी नहीं दिया चौ.बंसी लाल चौ.सुरेंद्र सिंह को वोट : चेयरपर्सन अनिता मलिक
25 लाख से गाँव के विकास कार्य व एक पानी का टैंकर : चेयरपर्सन अनिता मलिक
तोशाम, 22 दिसंबर,
(दीपक माहेश्वरी)। शुक्रवार को क्षेत्र के गाँव गारनपुरा कलां में पहुँचने पर जिला परिषद चेयरपर्सन अनिता मलिक का ग्रामवासियों ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान ज़िला परिषद चेयरपर्सन अनीता मलिक ने 20 लाख की राशि से बनने वाले पार्क की नींव रखी व स्कूल की चार दिवारी के लिए पाँच लाख व गाँव में एक पानी के टैंकर की घोषणा की। इस दौरान मलिक ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा की हमारे मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री शहरों की तर्ज पर गाँव का विकास करवा रहे हैं मलिक ने कहा की किसी भी गाँव में गाँव के विकास के लिए पैसे की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने विधायक किरण चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा की मोटी कलम वाली ने कभी भी चौधरी बंसीलाल और चौधरी सुरेंद्र सिंह को वोट नहीं दिया अगर वो ये सिद्ध करदे की मैंने उनको वोट दिया है तो मैं चेयरमैनी से त्यागपत्र दे दूँगी व आप सभी से क्षमा माँग लूँगी। अब कांग्रेस में रहते हुए उसने कांग्रेस के राज्यसभा के प्रत्याशी अजय माकन को वोट नहीं दिया उसने हरियाणा विकास पार्टी में जब उसने वोट ही नहीं दिये तो किस अधिकार से वो चौधरी बंसी लाल के कार्यकर्ताओं को संभालने की बात करती है ऐसे मगरमच्छ के आँसू बहाने वाले बाहरी नेताओं की पहचान करनी होगी। मोटी कलम वाली के मंत्री रहते हुए तोशाम के अंदर हफ़्ता वसूली व व्यापार को बंद कराया जाता था इन सब बातों को हमें याद रखना होगा ये तो सिर्फ़ समझौते व षड्यंत्र के तहत इलेक्शन जीतती रही है इसके ड्रामो को अब जनता समझ चुकी है। इस अवसर पर क्रैशर एसोसिएशन प्रधान कृष्ण मलिक, तोशाम व्यापार मंडल प्रधान जोगेंद्र मालिक, पार्षद राजबाला, गारनपुरा कलां सरपंच रेखा प्रतिनिधि महेंद्र, अंकित सरपंच, उमेद सरपंच, पूर्व सरपंच कृष्ण, दलबीर, अमित, धर्मा, रामनिवास व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!