53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे इनका इस्तेमाल?
घी तेल मसाले के बाद अब ब्रांडेड दवाएँ भी नक़ली, CDSCO की जांच में 53 दवाएँ फेल हुई, पैरासिटामॉल, Pan D, और कैल्शियम सप्लीमेंट्स, विटामिन डी3 सप्लीमेंट से लेकर सुगर और हाई ब्लड प्रेशर पेट दर्द में खाई जाने वाली दवाएँ भी कंपनियाँ ख़राब क्वालिटी की बना रही है जीवन रक्षक व रोज़मर्राके लिए आवश्यक दवाइयां जाँच में फेल साबित हुईं ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्रग रेगुलेटर सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में 53 दवाओं को क्वालिटी टेस्ट में फेल घोषित किया है। इन दवाओं में पेरासिटामोल समेत कैल्शियम और विटामिन डी3 सप्लीमेंट्स, एंटी-डायबिटीज दवाएं और हाई ब्लड प्रेशर की दवाएं शामिल हैं। इन दवाओं का फेल होना आम जनता के स्वास्थ्य के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है।
CDSCO द्वारा जारी की गई इस सूची में दवाओं को “नॉट ऑफ स्टैंडर्ड क्वालिटी” (NSQ) घोषित किया गया है। ये अलर्ट रैंडम सैंपलिंग के आधार पर जारी किए जाते हैं, जिन्हें विभिन्न राज्यों के ड्रग अधिकारियों द्वारा एकत्र किया जाता है। क्वालिटी टेस्ट में फेल होने वाली दवाओं में प्रमुख रूप से पेरासिटामोल 500 एमजी, विटामिन डी3 सप्लीमेंट्स और डायबिटीज की दवाएं शामिल हैं।
CDSCO ने दो अलग-अलग सूचियां जारी की हैं। पहली सूची में 48 दवाएं हैं जो क्वालिटी टेस्ट में फेल हुई हैं, जबकि दूसरी सूची में 5 दवाओं को रखा गया है, जिनके बारे में कंपनियों को जवाब देने का मौका दिया गया है। हालांकि, अब तक फार्मा कंपनियों ने इन नतीजों को मानने से इनकार करते हुए इसे गलत ठहराया है।
अब इस बात पर नज़र होगी कि संबंधित कंपनियों और सरकार द्वारा क्या कदम उठाए जाते हैं ताकि ऐसी दवाओं का बाजार से तुरंत हटाया जा सके और आम जनता को सुरक्षित रखा जा सके।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!