यात्रीगण ध्यान दे : खाटू श्याम भक्तों के लिए रेलवे ने दी बड़ी राहत, दो स्पेशल ट्रेनें चलाएगी
हरियाणा के खाटू श्याम भक्तों के लिए रेलवे ने आगामी खाटू श्याम मेले के दौरान यात्रा की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। यह कदम विशेष रूप से श्रद्धालुओं और यात्रियों के आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए उठाया गया है। इन ट्रेनों का संचालन मार्च 2025 में होने वाले मेले को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली स्पेशल ट्रेन का संचालन 25 फरवरी से शुरू होगा, जबकि दूसरी स्पेशल ट्रेन 1 मार्च से चलनी शुरू होगी। इन विशेष रेलसेवाओं के माध्यम से भक्तों को रेवाड़ी-रींगस और मदार-रोहतक मार्गों पर यात्रा करने की सुविधा मिलेगी।
चलींगे ये दो स्पेशल ट्रेनें:
- रेवाड़ी – रींगस – रेवाड़ी स्पेशल रेल सेवा (गाड़ी संख्या 09637/09638)
इस ट्रेन का संचालन 1 मार्च से 16 मार्च तक किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09637, रेवाड़ी से दोपहर 11:45 बजे रवाना होकर 14:45 बजे रींगस पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 09638, रींगस से 15:05 बजे रवाना होकर 18:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। इस रेल सेवा में कुल 10 डिब्बे होंगे, जिसमें 8 द्वितीय श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बे शामिल हैं। - मदार – रोहतक – मदार स्पेशल रेल सेवा (गाड़ी संख्या 09639/09640)
यह सेवा 25 फरवरी से 16 मार्च तक प्रतिदिन चलेगी। गाड़ी संख्या 09639, मदार से 4:30 बजे रवाना होकर 12:50 बजे रोहतक पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 09640, रोहतक से 13:20 बजे रवाना होकर 22:35 बजे मदार पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 9 डिब्बे होंगे, जिसमें 7 साधारण डिब्बे और 2 गार्ड डिब्बे शामिल हैं।
इन विशेष रेल सेवाओं के माध्यम से खाटू श्याम के भक्तों को यात्रा में और अधिक सुविधा मिलेगी और उन्हें बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान होगा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!