खनोरी बॉर्डर पर किसानों ने किया पथराव , पुलिस ने किया लाठी चार्ज , कई पुलिस कर्मी घायल
खेड़ी चौपटा में किसानों पर लाठीचार्ज व दमन निंदनीय मनोज राठी
-खाली मैदान में बैठक कर रहे किसानों को पुलिस ने बेरहमी से पीटा, अनेक किसान घायल-
-भाजपा की फूट डालने वाली नीति ने किसानों व जवानों को आमने-सामने खड़ा किया-
-आम आदमी पूरी तरह से किसानों के साथ, भाजपा को भुगतना होगा खामियाजा-
हांसी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज राठी ने खेड़ी चौपटा में किसानों पर किए गए पुलिसिया अत्याचार की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने बैठक कर रहे किसानों को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, घसीटा और उनसे लाठीचार्ज किया, जिसमें अनेक किसान घायल हो गए। किसानों ने जब बचाव का प्रयास किया तो उसमें अनेक पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को चोटें आई वहीं अनेक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।
मनोज राठी ने कहा कि खेड़ी चौपटा पर लगभग एक सप्ताह से पक्का मोर्चा लगाए बैठे किसानों ने शुक्रवार को खनौरी बॉर्डर की तरफ कूच करने का ऐलान कर रखा था। इसके लिए किसान वहां खाली मैदान में बैठक ही कर रहे थे कि इसी दौरान पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उन पर टूट पड़े, जिसमें अनेक किसानों को चोटें आई। पुलिस कर्मचारियों ने किसानों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिसमें अनेक किसान घायल हो गए। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में देश का लोकतंत्र खतरे में है, देश के किसान न तो अपने देश की राजधानी में जा सकते, न कोई आंदोलन कर सकते और न ही किसी का विरोध कर सकते। देश में भाजपा ने अघोषित आपातकाल लागू कर दिया है, जिसके चलते अपने खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबाया जा रहा है।
मनोज राठी ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ हैं। सरकार किसानों को अकेला समझने की भूल न करें, अन्यथा उसे इसका खामियाजा भुगतना होगा। उन्होंने टकराव के दौरान घायल हुए किसानों व पुलिस कर्मचारियों के प्रति संवेदना जताई और कहा कि पुलिस कर्मचारी भी किसानों के भाई व बेटे हैं लेकिन भाजपा सरकार ने अपनी फूट डालो व राज करो की नीति के तहत किसानों व किसानों व जवानों को आमने-सामने खड़ा कर दिया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने भाजपा सरकार से मांग की कि किसानों की मांगे तुरंत पूरी की जाए, सभी रास्ते खोलें जाए, इंटरनेट सेवा तुरंत बहाल की जाए और किसानों पर लाठियां चलाने का आदेश देने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।
खनोरी बॉर्डर पर किसानों ने किया पथराव , पुलिस कर्मी घायल
गौर तलब है कि आज खनोरी बॉर्डर पर किसानों ने दिल्ली कूच करने की कोशिश की जिसको लेकर पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले और लाठी चार्ज किया गया जबकि पुलिस का कहना है कि किसानों की तरफ से पुलिस बल पर पथराव किया गया था । जिसमें दो डीएसपी के साथ-साथ कई पुलिस अधिकारी घायल भी हुए हैं । उसके बाद पुलिस बल की तरफ से किसानों को पीछे हटने के लिए लाठीचार्ज किया गया और आंसू गैस के गोले छोड़े गए ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!